आधी दुनिया/ महिला विमर्शखबरसारराजनीति

केदारनाथ उपचुनाव – तीरथ, आशा नौटियाल, चंडी प्रसाद भट्ट स्टार प्रचारक !

बीजेपी की स्टार प्रचारक लिस्ट ने जगाई ऐश्वर्या रावत और कुलदीप रावत के बीच प्रत्याशी बनने की होड़। 

केदारनाथ उपचुनाव – तीरथ, आशा नौटियाल, चंडी प्रसाद भट्ट स्टार प्रचारक !

बीजेपी की स्टार प्रचारक लिस्ट ने जगाई ऐश्वर्या रावत और कुलदीप रावत के बीच प्रत्याशी बनने की होड़। 

 

केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 22 अक्टूबर से  नामांकन आरम्भ हो गए हैं मगर सत्ताधारी बीजेपी

और विरोधी कांग्रेस ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किये हैं।

TEERTH SINGH RAWAT MP & EX CM UTTARAKHAND

बीजेपी विधायक श्रीमती शैला रानी रावत की मृत्यु के बाद खाली सीट पर चुनाव कराये जा रहें हैं।

उपचुनाव का मुख्य कार्यालय उखीमठ तहसील में बनाया गया है और चुनाव अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला हैं

20 नवंबर को 173 वोटिंग बूथ पर वोट डाले जाने हैं और  इस सीट पर 90540 मतदाता हैं।

नामांकन 29 अक्टूबर तक , स्क्रूटनी 30 अक्टूबर तथा नाम वापसी 4 नवंबर तय है।  20 नवंबर को मतदान के

बाद चुनाव परिणाम 23 नवंबर को जारी होना है।

बीजेपी ने अपनी 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है।  इस लिस्ट आने के बाद कयासबाजी में आगे चल

रहे कई नेताओं के नाम प्रत्याशी सूची से बाहर हो गए हैं।  पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सूची में 10 वें,

श्रीमती आशा नौटियाल 26 वें और चंडी प्रसाद भट्ट 30 वें स्थान पर दर्शाये गए हैं।

अब बीजेपी के संभावित प्रत्याशियों में पूर्व विधायक श्रीमती शैला रानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत और

दो बार निर्दलीय चुनाव में उतरे और अब बीजेपी नेता कुलदीप सिंह रावत मैदान में डटें हैं।

कांग्रेस से  चर्चा में पूर्व विधायक मनोज रावत की सम्भावना जोर पकड़े हुए है।

 

कयास ये भी लगाये जा रहें हैं कि उलट फेर के महारथी हरक सिंह रावत भी दमदार कांग्रेसी चेहरा

साबित हो सकते हैं। ऐश्वर्या रावत को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो कांग्रेस अपने पूर्व नेता की

बेटी को मैदान में उतार सकती है।

पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!