कीर्त्तिमान : केरल से युवा साइकिल पर खार्दूंगला पास !
विश्व की सबसे ऊंची सड़क पर पहुंचने में लगे छह माह।

कीर्त्तिमान : केरल से साइकिल पर खार्दूंगला पास !
विश्व की सबसे ऊंची सड़क पर पहुंचने में लगे छह माह।
केरल से कश्मीर साइकिल अभियान पर निकले एरोमिल मुदियन सुरक्षित खार्दूंगला पास 17982 फिट तक पहुंच गए हैं।
केरल के कोटायम जिले के साइक्लिस्ट पिछले छह माह से साइकिल पर हैं।
सियाचीन ग्लेसियर जाने वाली विश्व की सबसे ऊंची बर्फीली सड़क पर भारतीय युवा के हौंसले बुलंद हैं।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत की एकता सूत्र वाक्य को चरितार्थ करते हुए एरोमिल ” केरल से कश्मीर ” पर निकले हैं।
उल्लेखनीय है – शीतकाल की ज़मी हुई बर्फ और ताजा बर्फबारी के चलते हिमाचल में केलोंग से लद्दाख और श्रीनगर से जोज़िला पास का मार्ग यातायात के लिए बंद रहता है।
केरल के युवा का साहसिक साइकिल अभियान युवाओं के लिए प्रेरणाप्रद है।
सीमांत और बर्फीली सड़कों पर जहां आक्सीजन की भारी कमी है – फेफड़ों में आक्सीजन भरना और साइकिल खींचना किसी चमत्कार से कम नहीं है।
एरोमिल मुदियन दक्षिण भारत से उत्तर भारत तक हजारों किमी साइकिल पिछले छह माह से चला चुके हैं और भारत की विभिन्नता में एकता की संस्कृति का भरपूर परिचय पा रहे हैं।
— भूपत सिंह बिष्ट