कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया उत्तराखंड में लोकसभा चुनावी शंखनाद !
देश की रक्षा करने वाले उत्तराखंडी इस बार गरीबों , दलितों , बेरोजगारों और किसानों को बचाने के लिए बीजेपी को हरायें।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तराखंड के अपने पहले दौरे में लोकसभा चुनाव – 2024
का शंखनाद कर दिया।
दो घंटे देर से पहुंचे कांग्रेसाध्यक्ष खड़गे ने अपने चुटीले भाषण में मोदी, बीजेपी और आर आर एस को
आड़े हाथों लिया।
खड़गे ने अपने सम्बोधन में कहा – विपक्षी नेताओं को अपनी सभा में समय से पहुँचने के लिए
मोदी जी की परमिशन लगती है। हवाई यात्रा करने और उतरने में नेताओं को बड़ी परेशानी
खड़ी की जा रही हैं।
मोदी की गारंटी दो करोड़ रोजगार , पंद्रह लाख खाते में , किसानों की दोगुनी इनकम ,
एमएसपी – न्यूनतम कृषि उपज देने में नाकाम साबित हुई है।
धर्म के नाम पर वोट मांगना देश के साथ गद्दारी है – हम सब घर से पूजा पाठ करके निकलते हैं।
दरअसल बीजेपी के पास अपनी उपलब्धि गिनाने के लिए कुछ नहीं है सो सुबह शाम कांग्रेस
को कोसते हैं।
हमारे नेता राहुल गाँधी ने मोदी सरकार की नींद उड़ा रखी है इसलिए उनकी भारत जोड़ो
न्याय यात्रा को असम में बाधित करने के प्रयास हुए। अंग्रेजों से लड़ने वाले कोंग्रेसी किसी
सरकार से डरने वाले नहीं हैं।
कांग्रेस ने उत्तराखंड में जी बी पंत एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी , बी एच ई एल , एम्स और
आई आई एम जैसे संस्थान बनाकर दिए ताकि रोजगार और विकास को गति मिले।
मगर विकास के नाम पर बीजेपी सरकार एक घराने का विकास करने में जुटी है।
विराट कोंग्रेसी कार्यकर्त्ता सम्मलेन देहरादून में परेड ग्राउंड न मिलने से बन्नू स्कूल में आयोजित
किया गया था। अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुनने के लिए हजारों की संख्या में पुरुष और महिलायें
की भीड़ उत्तराखंड के सुदूर इलाकों से जुटी थी।
पिछले दो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल पा रही है। इस बार चुनाव को
धार देने के लिए मध्य फरवरी तक लोकसभा प्रत्याशी घोषित करने के लिए शैलजा कुमारी
को जिम्मेदारी मिली है।
पार्टी उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी सूर्य कांत धस्माना ने उत्साही कोंग्रेसी कार्यकर्त्ता के
जमावड़े से गदगद हो कर सभा का कुशल संचालन किया ।
पदचिह्न टाइम्स।
There is no discipline in congress a old grand party of there time,