सावधान ! मंहगी रात्रि बसों में सहयात्री चोर को बस कंडक्टर ने पकड़ा !
आन लाइन मंहगी बसों में रात्रि टिकट बुक करके यात्रियों का माल पर हाथ साफ किया करते थे।
बंगलौर से मंगलौर जाने वाली एरावत क्लब क्लास लक्ज़री बस में पिछली 7 अगस्त को एक चोरी का मामला दर्ज हुआ।
कर्नाटक स्टेट रोड़ ट्रांसपोर्ट कोरपोरेशन की ऐरावत क्लब क्लास बस में दो यात्री बारी – बारी तड़के पांच बजे टायलेट के बहाने उतर कर गायब हो गए।
कंडक्टर ने उतरे यात्रियों की पंद्रह मिनट तक प्रतीक्षा की। फिर अन्य यात्रियों के साथ उन्हें ढूंडने का प्रयास किया।
अपने चार्ट पर दर्ज उन के मोबाइल नंबर पर भी संपर्क करने के सारे प्रयास असफल रहे।
तब कंडक्टर ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया।
साथ ही सभी यात्रियों से अपना सामान तड़के सुबह – सुबह चैक करने को कहा। अलसाये यात्रियों ने सबकुछ ठीक बताया तभी बस अपने गंतव्य की ओर बढ़ी।
पांच घंटे बाद एक महिला यात्री ने शिकायत दर्ज करायी कि उस के बैग से 2.5 लाख के जेवर और नकदी गायब हैं।
पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मालूम हुआ कि अपराधियों के नंबर से अक्सर आनलाइन लंबी दूरी के बसों के टिकट बुक होते रहते हैं।
कंडक्टर अशोक जाधव इस घटना से और वारदात के तरीके से चौकन्ने हो गए।
चार माह बाद दोनों चोर कंडक्टर अशोक जाधव की ऐरावत क्लब क्लास लक्जरी बस में फिर से सवार हुए।
कंडक्टर जाधव को उन की हरकतें संदेहजनक लगी। जब वे सहयात्रियों के चढ़ने – उतरने पर नज़र रख रहे थे तो कंडक्टर को याद आ गया कि दोनों वहीं चोर हैं – जिन्होंने चार माह पूर्व सहयात्री के जेवर और नकदी पर हाथ साफ किया था।
कंडक्टर अशोक जाधव ने अपने बड़े अधिकारियों को सूचित किया।
कर्नाटक स्टेट ट्रांसपोर्ट के सुरक्षा स्टाफ ने अचानक दोनों हाई फाई टप्पेबाज चोरों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।
कर्नाटक स्टेट ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक अंबू कुमार ने सभी स्टाफ को सजग रहने की हिदायत दी है और कंडक्टर अशोक जाधव को अनुशंसा पत्र जारी किया है।
पदचिह्न टाइम्स।