लक्ष्य सेन – ओलिंपिक चैंपियन विक्टर एक्सलसन को हराकर जर्मन ओपन बैडमिंटन फाइनल में !
12 वीं रैंक के लक्ष्य सेन ने विश्व के नंबर 1 ओलंपिक चैंपियन को हराकर एक ओर कीर्तिमान अपने नाम किया।
लक्ष्य सेन – ओलिंपिक चैंपियन विक्टर एक्सलसन को हराकर जर्मन ओपन बैडमिंटन फाइनल में !
12 वीं रैंक के लक्ष्य सेन ने विश्व के नंबर 1 ओलंपिक चैंपियन को हराकर एक ओर कीर्तिमान अपने नाम किया।
जर्मनी में चल रहे विश्व ओपन 300 सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट में लक्ष्य सेन ने फाइनल में प्रवेश पा लिया है।
अल्मोड़ा , उत्तराखंड निवासी लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन विक्टर एक्सलसन को एक घंटे से अधिक चले मुकाबले में 21 -13, 12 -21 और 22 -20 से हराया।
जर्मनी में खेले जा रहे मुकाबले में विश्व चैंपियन को लक्ष्य के अक्रामक खेल के आगे संभलने और संघर्ष का मौका नहीं मिला।
लक्ष्य सेन विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियन हैं और हाल ही में हुई सुपर 500 इंडियन ओपन के चैंपियनशिप जीत चुके हैं।
इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद लक्ष्य सेन की रैंकिंग विश्व में 12 हो गई।
उत्तराखंड में जन्मे लक्ष्य के भाई चिराग सेन और पिता डीके सेन विख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं। लक्ष्य सेन को पिता, भाई, प्रकाश पादुकन , विमल कुमार जैसे प्रख्यात बैडमिंटन खिलाड़ियों से कोचिंग मिली है।
अब फाइनल में 20 वर्षीय 5 फुट 10 इंच भारत के लक्ष्य सेन का मुकाबला आज थाइलैंड के कुनवत विडसर्न से होना है।
– भूपत सिंह बिष्ट