आ गया वो पल जब बेटी देगी पिता लालू यादव को अपनी एक किडनी !
सिंगापुर हास्पीटल में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू।
आ गया वो पल जब बेटी देगी पिता लालू यादव को अपनी एक किडनी !
सिंगापुर हास्पीटल में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू।
जहां आज गुजरात विधानसभा के अंतिम चरण की 93 सीटों के लिए मतदान जोरशोर से जारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपना वोट डालकर पैदल मतदाताओं का जायजा लिया।
गुजरात विधानसभा का ये चुनाव बीजेपी और मोदी के लिए भविष्य की राह तय करेगा।
ऐसे वक्त में बिहार के लोकप्रिय जननेता लालू यादव किडनी प्रत्यारोपण के लिए सिंगापुर हास्पीटल में भर्ती हो गए हैं।
लालू यादव की डाक्टर बेटी रोहिणी यादव आचार्य ने अपने पिता को एक किडनी देकर पितृ ऋण और स्नेह की नज़ीर बनी हैं।
अपने सोशल मीडिया संदेश में बेटी ने पिता के लिए सबसे दुआओं की अपील की है।
इस नेक काम के लिए सुप्रसिद्ध साहित्यकार मृणाल पांडे ने बेटी और पिता को शुभकामना दी है।
सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा बेटी ही पिता के लिए ये त्याग कर सकती हैं क्योंकि वही सबसे ज्यादा पिता को प्यार करती हैं।
पदचिह्न टाइम्स।