बीमार लालू यादव को बेटी रोहिणी देगी अपनी एक किडनी !
रोहिणी आचार्य ने पिता लालू यादव को बताया भगवान, मैं पापा के लिए कुछ भी कर सकती हूं।

बीमार लालू यादव को बेटी रोहिणी देगी अपनी एक किडनी !
रोहिणी आचार्य ने पिता लालू यादव को बताया भगवान, मैं पापा के लिए कुछ भी कर सकती हूं।
जय प्रकाश नारायण आंदोलन से उभरे बिहार के प्रमुख नेता लालू यादव इन दिनों कई बिमारियों से ग्रस्त हैं।
सिंगापुर के डाक्टरों ने उन्हें तुरंत किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी है।
लालू यादव का करिशमाई व्यक्तित्व बिहार और राष्ट्रीय राजनीति में एक मिथक है।
इन दिनों बिहार चारा घोटाला मामलों में सजा काट रहे लालू यादव राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष हैं।
बेटा तेजस्वी यादव बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं।
74 वर्षीय लालू यादव का भला पूरा परिवार है। बड़ी बेटी मीसा भारती राज्यसभा सदस्य हैं।
पिता को किडनी देनी वाली बेटी रोहिणी आचार्य डाक्टर हैं और सिंगापुर में परिवार के साथ रहती हैं।
पिता लालू यादव को गरीबों का भगवान मानने वाली दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी पिता से बेहद लगाव रखती हैं।
पिता की रिहाई और इलाज के लिए पूर्व राष्ट्रपति को भी पत्र लिख चुकी हैं।
लालू यादव नवंबर के तीसरे सप्ताह इलाज के लिए सिंगापुर जाने वाले हैं।
रोहिणी आचार्य के पति साफ्टवेयर इंजीनियर हैं और वे अपने तीन बच्चों के साथ सिंगापुर में रहती हैं।
पदचिह्न टाइम्स।