दिव्यांग जनों के लिए अशोक सिंघल स्मृति पांच दिवसीय शिविर !
अयोध्या में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 तक दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण व वितरण शिविर – चंपत राय जी ।
विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक सिंघल जी की 96 वीं जन्मतिथि पर कारसेवकपुरम, अयोध्या में कार्यक्रम आयोजित हैं।
27 सितंबर 1926 को आगरा में अशोक सिंघल का जन्म हुआ – पिता आईसीएस अधिकारी थे।
अशोक सिंघल ने 1950 में बीएचयू से इंजीनियरिंग की मगर आरएसएस के प्रचारक हो गए।
दिल्ली और हरियाणा के प्रांत प्रचारक रहे और स्वास्थ्य कारणों से 1980 में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी बनाये गए।
विश्व हिंदू परिषद में महासचिव और अध्यक्ष पद के दायित्व का निर्वहन अंतिम सांस 17 नवंबर 2015 तक किया।
अशोक सिंघल के अन्य भाई भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, रक्षा सेवा के उच्च पदों और व्यवसाय में सक्रिय रहे हैं।
अटल जी से अशोक सिंघल के रिश्ते में तब दूरियां आ गई – जब प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रामजन्म भूमि आंदोलन में अशोक सिंघल की राय नहीं मानी।
राजनीति, राजधर्म और खिचड़ी दलों वाली सरकार ने दो प्रचारकों के मध्य एक दीवार बना दी थी।
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय जी ने बताया – रामजन्म भूमि आंदोलन के प्रभारी अशोक सिंघल जी की स्मृति में निरंतर जन कल्याण कार्यक्रम जारी हैं और रहेंगे।
चंपत राय जी उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ने बताया कि स्वर्गीय अशोक सिंघल जी की स्मृति में दिव्यांग जनों के लिए इस साल भी शिविर आयोजित किया गया है।
अयोध्या जनपद एवं पड़ोस के जिलों में दिव्यांग भाइयों, माता बहनों की सेवा के लिए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं उपकरण वितरण किए जा रहे हैं।
ये शिविर कारसेवक पुरम, जानकी घाट , परिक्रमा मार्ग , अयोध्या में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 तक आयोजित है।
अशोक सिंघल फाउंडेशन दिल्ली, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर, M 2 K दिल्ली तथा विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त प्रयत्नों से शिविर का आयोजन हो रहा है।
इस वर्ष भाउराव देवरस सेवा न्यास लखनऊ की ओर से नेत्रों की जांच एवं चश्मा प्रदान
करने की व्यवस्था भी की गई है ।
नेत्र जांच और चश्मे का वितरण रोगियों के लिए पूर्णतया निशुल्क है।
शिविर का उद्घाटन 27 सितंबर को प्रातः काल 11:00 बजे कारसेवकपुरम, अयोध्या में प्रस्तावित है ।
—भूपत सिंह बिष्ट