भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान स्पिन के जादूगर बिशन सिंह बेदी नहीं रहे !
67 टेस्ट मैच में 266 विकेट चटकाने वाले बिशन सिंह बेदी ने 77 साल की उम्र में त्यागा शरीर।

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान स्पिन के जादूगर बिशन सिंह बेदी नहीं रहे !
67 टेस्ट मैच में 266 विकेट चटकाने वाले बिशन सिंह बेदी ने 77 साल की उम्र में त्यागा शरीर।
वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के बीच क्रिकेट के चाहने वालों के लिए दुःख भरी
खबर आयी है – स्पिन के जादूगर बिशन सिंह बेदी का आज देहांत हो गया ।
उनकी उम्र 77 वर्ष थी – बिशन सिंह बेदी का जन्म अमृतसर में 1946 में हुआ।
स्पिन के जादूगर बिशन सिंह बेदी ने 67 टेस्ट मैच खेले और 266 विकेट हासिल करने
का रिकॉर्ड बनाया है ।
इस रिकॉर्ड में 14 बार 5 विकेट और एक बार 10 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी शामिल हैं ।
बायें हाथ के स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने अपनी गेंदबाज़ी के दम पर भारतीय टीम की
कप्तानी की है।
भारत के स्पिनरों में उनके साथ इरापल्ली प्रशन्ना , भगवत चन्द्र शेखर और
श्रीनिवास वेंकट राघवन की धूम 1966 से 1978 तक पूरे विश्व में छायी रही ।
बिशन सिंह बेदी ने क्रिकेट प्लेयर्स के लिए सुविधा जुटाने में बड़ा संघर्ष किया है ।
भारतीय क्रिकेट टीम में मन्निंदर सिंह और मुरली कार्तिक उन के शिष्य माने जाते हैं ।
कपिल देव , आर आश्विन , मोहम्मद अजरुदीन , जय शाह और
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की हैं ।
पदचिह्न टाइम्स।