अजब : गजब – यहाँ मंदिर में अभिलाषा पूर्ति के लिए धागे से ज्यादा ताले लगाये जा रहे !
मंदिर के प्रांगण में आधुनिक गीतों पर युवा सबके सामने रील्स बनाने के लिए डांस रिकॉर्ड कराते हैं।
अजब : गजब – यहाँ मंदिर में अभिलाषा पूर्ति के धागे से ज्यादा ताले लगाये जा रहे !
मंदिर के प्रांगण में आधुनिक गीतों पर युवा सबके सामने रील्स बनाने के लिए अपना डांस रिकॉर्ड कराते हैं।
मंदिर के प्रांगण में इच्छा पूर्ति के लिए कामना सूत्र बांधने का रिवाज़ अब पीछे छूट गया है।
नेपाल के भालेश्वर महादेव मंदिर के एक छोर पर जालियां लगाई गई हैं और इच्छा व कामना
करने वाले इन जालियों पर ताले ठोक रहें हैं।
कई इच्छाधारी ताले के साथ कामना सूत्र भी बांध रहें हैं। पास ही मंदिर प्रसाद सामग्री के साथ ताले की
दुकान भी सजी है।
मंदिर के दूसरी और फ़ूड कोर्ट में शाकाहारी और मांशाहारी भोजन के रेस्टोरेंट भी हैं।
आधुनिक गीतों पर रील बनाने के लिए म्यूजिक सिस्टम है और नाचने के लिए छोटा मंच है
इस पर सबके सामने युवा अपनी प्रतिभा को गोल घूम रहे मोबाइल पर रिकॉर्ड कराकर
हासिल करते हैं लेकिन सब रूपया खर्च करने पर हासिल होता है।
काठमांडू से चंद्रा गिरी हिल्स केबल कार स्टेशन पहुँचने में लगभग एक घंटे का समय लगता है।
2.5 किलोमीटर का रोप वे सफर लगभग 10 मिनट में तय हो जाता है।
एक केबिन में 8 यात्री बैठ सकते हैं। ये रोप वे 2014 से सफलतापूर्वक स्थानीय और
विदेशी टूरिस्टों को शिखर पर देव दर्शन और तफ़री के लिए ले जाती हैं।
नेपाली लोगों के लिए किराये में रियायत है।
शार्क देश के पर्यटकों के लिए भी कम किराया और वरिष्ठ नागरिकों को स्पेशल छूट है।
यूरोपीय टूरिस्टों से सबसे अधिक वसूली टिकट दर पर तय है।
- भूपत सिंह बिष्ट।