फिर बढ़े गैस सिलैंडर दाम घरेलु 50 और कमर्शियल 350 रूपये चढ़ा !
होली से पहले मंहगाई की पिचकारी ने आम जन का बजट फिर कड़ुवाहट में डूबोया
होली त्यौहार के ठीक पहले एक मार्च से रसोई गैस के दाम में बढ़ौतरी दर्ज हो गई।
घरेलु एलपीजी – लिक्वीफाइड पेट्रोलियम गैस के दाम में सीधे पचास रूपये की वृद्धि की गई है।
अब रसोई गैस का सिलैंडर 1100- के पार पहुंच गया है।
कमर्शियल सिलैंडर 19 किलो ग्राम का दाम 350- रूपये बढ़ाया गया है।
बाजार में इस्तेमाल होने वाला गैस सिलैंडर 2268- तक जा पहुंचा है।
संसद में बजट सत्र के दूसरे दौर में और आगामी विधानसभा चुनाव में मंहगाई विपक्ष का बड़ा मुद्दा बन रहा है।
घरेलु रसोई सिलैंडर में 14.2 किलो गैस भरी जाती है।
घरेलु गैस प्रति किलो 79- और कमर्शियल गैस प्रति किलो सिलैंडर में 119- रूपये हो गई है।
ओटो एलपीजी के दाम में 6 रूपये प्रति लिटर बढ़ोतरी होने से सवारी मंहगी होने जा रही है।
पदचिह्न टाइम्स।