मद्रास हाईकोर्ट से यू टयूब बाइकर वासन को बेल नहीं मिली !
यू टयूब के चर्चित बाइकर टीटीएफ वासन खतरनाक स्टंट करते हुए जेल तक पहुंचे।
मद्रास हाईकोर्ट से यू टयूब बाइकर वासन को बेल नहीं मिली !
यू टयूब के चर्चित बाइकर टीटीएफ वासन खतरनाक स्टंट करते हुए जेल तक पहुंचे।
तमिलनाडु के स्टंट बाइकर वैकुंठ वासन
अब जेल की हवा खा रहे हैं।
पब्लिक रोड़ पर स्टंट बाइकर वासन विगत17 सितंबर को चैन्नई – वैल्लोर हाईवे
पर स्टंट के दौरान दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
19 सितंबर को पुलिस ने स्टंट बाइकर वासन को अपनी और नागरिकों की जान
खतरे में डालने के लिए गिरफ्तार कर लिया।
23 वर्षीय वैकुंठ वासन ने जमानत के लिए आज मद्रास हाईकोर्ट का रूख किया था।
बाइकर वासन पर पुलिस ने धारा 336 – जान और माल की सुरक्षा,
धारा 308 – आत्मघात का प्रयास और धारा – 184 खतरनाक ड्राइविंग का
मामला दर्ज किया है।
बाइकर वासन अपनी मंहगी बाइक एक पहिये पर चलाकर
स्टंट कर रहा था और बाइक हाथ से फिसल कर दूर निकल गई।
सौभाग्यवश मार्ग पर अन्य वाहन, बाइक की चपेट में नहीं आये।
वैकुंठ वासन को लोगों ने प्राइवेट हास्पीटल में भरती कराया। उस की बाइक दुर्घटना में
फूट गई है।
आज मद्रास हाईकोर्ट में जस्टिस सीवी कार्तिकेयन ने बाइकर वासन की
बेल अपील खारिज कर दी।
जस्टिस कार्तिकेयन ने चार लाख यू टयूब फोलोवर वाले बाइकर वासन को
पब्लिक रोड़ पर खतरनाक ड्राइविंग के लिए सबक सीखाना जरूरी बताया है।
अदालत में बताया गया – 23 वर्षीय टीटीएफ वासन की बाइक 20 लाख रूपये
की है और वीडियो बनाने के लिए ये बाइकर सड़कों पर खतरनाक स्टंट करने
का आदि है।
युवा उस के बाइक स्टंट में फंसकर अपने माता – पिता से मंहगी बाइक खरीदने की
अक्सर ज़िद करने लगते हैं और उन की जान को भी खतरा है।
दो लाख की मंहगी बाइक ड्रेस पहने वासन घातक चोटिल होने से बच गया है।
उस के हाथ में फ्रेक्चर बताया जा रहा है।
अदालत का मानना हैं कि सड़क और फुटपाथ पर आम जनजीवन की सुरक्षा के लिए स्टंट बाइकर पर लगाम जरूरी है।
पदचिह्न टाइम्स।