खबरसारविविधशिक्षा/ कैरियर/ युवा

क्रिकेटनामा: धोनी की 100 करोड़ की मानहानि !

मद्रास हाईकोर्ट ने त्वरित कार्रवाई के लिए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया।

क्रिकेटनामा: धोनी की 100 करोड़ की मानहानि !
मद्रास हाईकोर्ट ने त्वरित कार्रवाई के लिए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया।

मद्रास हाईकोर्ट ने मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की सौ करोड़ मूल्य की मानहानि के

मामले की सुनवायी आरंभ कर दी है।


जीटीवी और तत्कालीन एँकर सुधीर चौधरी, रिटायर पुलिस अधिकारी जी संपत कुमार और

न्यूज नेशन नैटवर्क इस मामले में मुख्य आरोपी बनाये गए हैं।

धोनी का आरोप है कि 2014 के इंडियन प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट बैटिंग स्कैम के

झूठे मामले में सनसनी फैलाने के लिए उन पर कीचड़ उछालने में इन लोगों की

मुख्य भूमिकायें हैं और इस प्रकरण से उन की एक सौ करोड़ की मानहानि हुई है।

जस्टिस सीवी कार्तिकेयन ने निर्णय दिया है कि क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और अन्य आरोपी

20 अक्टूबर से 10 दिसंबर के बीच कोर्ट कमिश्नर के सामने पेश होंगे ताकि मानहानि मामले

को हाईकोर्ट में अब बिना विलंब के आगे सुना जा सके।

एक दशक से ज्यादा पैंडिंग चल रहे धोनी के मामले में जुलाई 2022 में एडवोकेट जनरल ने

मानहानि के मामले पर अपनी औपचारिक स्वीकृति दी है।

कानूनी दावपैंच में फंसा यह मामला अब धोनी की मजबूत इच्छाशक्ति के दबाव में

निर्णायक साबित होने वाला है।

मद्रास हाईकोर्ट के 11 अगस्त 2025 के निर्णय के बाद टीवी चैनलों पर अनाप – शनाप

बकवास करने और सनसनी बनाने के लिए मानहानि करने वाले एंकरों पर

स्वाभाविक अंकुश लगने वाला है।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!