केरल फिल्म इंडस्ट्री में घमासान अभिनेत्रियों का शारीरिक उत्पीड़न मुद्दा बना !
मलयाली सुपरस्टार मोहन लाल को ऑनलाइन मीटिंग में अपनी कार्यकारिणी भंग करनी पड़ी।
केरल फिल्म इंडस्ट्री में घमासान अभिनेत्रियों का शारीरिक उत्पीड़न मुद्दा बना !
मलयाली सुपरस्टार मोहन लाल को ऑनलाइन मीटिंग में अपनी कार्यकारिणी भंग करनी पड़ी।
मलयाली फिल्म इंडस्ट्री की प्रमुख संस्था एसोसिएशन ऑफ़ मलयालम मूवी आर्टिस्ट (अम्मा ) को
अपनी नई कार्यकारिणी भंग करनी पड़ी है।
केरल फिल्म इंडस्ट्री की महिला कलाकारों ने एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारियों पर शारीरिक शोषण
और आर्थिक भुगतान में भेदभाव के आरोप लगाये हैं।
मलयाली सिनेमा में महिला कलाकारों के उत्पीड़न पर हाई कोर्ट भी सक्रिय है। के हेमा समिति की रिपोर्ट
में अभिनेत्री रेवती सम्पत ने एसोसिएशन ऑफ़ मलयालम मूवी आर्टिस्ट (अम्मा ) के नेता पर आरोप
लगायें हैं।
भारतीय फिल्मों के मलयाली सुपरस्टार मोहन लाल जून में इस संस्था के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
संस्था के महासचिव एक्टर सिद्दकी पर आरोप लगे हैं।
इस के बाद 17 सदस्यों वाली पूरी कार्यकारिणी ने नैतिकता के आधार पर ऑनलाइन मीटिंग
बुलाकर इस्तीफा दे दिया।
मलयाली सुपरस्टार मोहन लाल केरल सिनेमा के अमिताभ बच्चन माने जाते हैं।
पदचिह्न टाइम्स।