खेला होबे… भवानीपुर से ममता बनर्जी फिर मैदान में !
30 सितंबर को होगा उपचुनाव में मतदान।
— भूपत सिंह बिष्ट
कोविड महामारी के चलते उपचुनाव कराने में चुनाव आयोग की आनाकानी के चलते उत्तराखंड में गढ़वाल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को कुर्सी गंवानी पड़ी लेकिन अब देश में उपचुनाव का सिलसिला शुरू है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव में प्रत्याशी हैं और उन के खिलाफ भाजपा की प्रियंका टिब्बरवाल मैदान में उतरी हैं।
भाजपा प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने नामांकन एफिडेविट में असम में दर्ज एक मामले को छुपाया है।
विगत मई माह के आम चुनाव में भवानीपुर विधानसभा सीट तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा को 27 हजार मत से पराजित किया है।
अब की बार भाजपा के नए प्रत्याशी के लिए भाजपा सांसद अर्जुन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी प्रचार का मोर्चा संभाले हैं।
ममता बनर्जी के लिए चुनाव की बागडोर तृणमूल कांग्रेस के फिरहद हकीम और सुब्रत मुखर्जी के पास है और वे जीत का कीर्तिमान बनाकर भाजपा को निराश करना चाहते हैं।
बीजेपी उपचुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती चाहती है और सभी उपचुनाव वाली सीटों पर चुनाव आयोग की निगरानी में केंद्रीय सुरक्षा बल पहुंचने शुरू हो गए हैं।
अपनी जीत के प्रति आश्वस्त मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर के हिंदी भाषी मतदाताओं को हिंदी दिवस पर बधाई संदेश भी भेजा है।
— भूपत सिंह बिष्ट