
मेयर संवाद – 2.5 लाख पेड़ और 5 लाख क्लोज सर्किट कैमरे लगाने के वादे !
दून सिटीजन फोरम की पहल पर मुख्य दलों के महापौर प्रत्याशी एक मंच पर आये।
अपने चुनाव कार्यक्रम के बीच समय निकालकर संवाद कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी
महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने शालीनता से अपना विजन दोहराया।
बीजेपी उत्तराखंड विकास के लिए दृड़ संकल्पित है। नगर निगम को जन्म – मृत्यु पंजीयन,
टैक्स क्लकशन के अलावा देहरादून की सभ्रांत जनता के लिए उत्तरदायी बनाया जायेगा।
हर वार्ड में हरियाली व पर्यावरण संरक्षण के लिए विशिष्ट वनस्पति के बाग विकसित
किये जायेंगे। पार्कों में जिम, पैदल पथ और साइक्लिंग ट्रैक विकसित कर सुबह और शाम नागरिकों
की दिनचर्या सुविधाजनक होगी।
बीजेपी अपने संकल्प पत्र को नागरिकों के बीच लायी है। इस में स्मार्ट सिटी की हर आवश्यक मानक
और ग्रीन देहरादून का वादा है। दून नागरिकों के लिए हर बेहतर योजना को अंगीकृत किया जायेगा।
उत्तरांचल प्रेस क्लब के सभागार में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने
दून की हरियाली बचाने के लिए हर साल ढाई लाख पेड़ लगाने का वादा किया।
अपने बारह मिनट के संबोधन में पोखरियाल ने देहरादून की पुरानी छवि और
हरियाली बरबाद करने के लिए बीजेपी को दोषी बताया।
15 साल बीजेपी ने नगर निगम पर राज कर लिया लेकिन कर्मचारियों, शिक्षकों,
वकीलों और पत्रकारों की अपेक्षाओं में खरे नहीं उतरे हैं। स्मार्ट सिटी की सड़के पिछले
तीन सालों से गड्ढा मुक्त नहीं हो पायी हैं।
स्मार्ट सिटी परियोजना के नाम पर भ्रष्टाचारियों ने गोलमाल किया और देहरादून की हरियाली
खूबसूरती को बिगाड़ दिया है। आज डांडा लखोंड और गुजराड़ा गांवों की पहचान मिट चुकी है।
26 साल की आयु में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के लिए जेल गए। छात्र नेता के रूप में
डीएवी कालेज में उल्लेखनीय काम कराने के लिए कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है।
आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी रवींद्र सिंह आनंद ने देहरादून नगर निगम क्षेत्र में सुरक्षा के
लिए पांच लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा किया।
रवींद्र आनंद ने दावा किया – देहरादून मंडी समिति के अध्यक्ष पद पर रहते हुए कचरा प्रबंधन
और खाद निर्माण की पहल की है। देहरादून नगर निगम के सभी सौ वार्डों में सौ गाड़ियों के लिए
पार्किंग निर्माण कर ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी।
पांच बड़े प्लांट लगाकर कूड़े का निस्तारण कराकर खाद बनायी जायेगी।
पार्कों में जिम, योगा, फिजयोथैरेपी सेंटर और किन्नरों को स्वावलंबी बनाने के लिए
कांपलेक्स बनायेंगे।
नगर निगम की लगभग 176 करोड़ की वार्षिक आय घपले – घोटाले की भेंट चढ़ जाता है।
पांच साल कांग्रेस और पंद्रह साल बीजेपी नगर निगम पर काबिज रह चुके हैं। अब तक इनका
देहरादून की हरियाली बचाने का कोई विजन नहीं रहा है।
रिस्पना नदी के लिए ऋषिपर्णा योजना बीजेपी की जुमलेबाजी और फोटो सेशन तक सीमित है।
उत्तराखंड क्रांति दल के महापौर प्रत्याशी पूर्व सैन्य अधिकारी वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने अपने संवाद में
कहा कि वे सबसे योग्य और अनुभवी प्रत्याशी है। उन्हें किसी प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं हैं
और पहले दिन से ही देहरादून के पर्यावरण, साफ – सफाई, ट्रैफिक जाम, पार्किंग, सड़क सुधार के
लिए सक्रिय हो जायेंगे।
कुशल पर्वतारोही और पर्यावरण संरक्षण की भूमिका राष्ट्र की प्रमुख फौज गढ़वाल राइफल
में निभा चुके हैं। उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए क्षेत्रिय दल उत्तराखंड क्रांति दल की जीत
ज्यादा जरूरी है। कैप्टन बिष्ट ने बीजेपी प्रत्याशी सौरभ थपलियाल पर देरी से संवाद कार्यक्रम में
पहुंचने पर व्यंग्य किया – जो नेता समय का अनुशासन नहीं करते उन से विकास की उम्मीद
करना बेकार है।
दून सिटीजन फोरम की पहल पर महापौर प्रत्याशियों ने अपने संकल्प और वादे पत्रकारों और
नागरिकों के बीच गिनाये। दून सिटीजन फोरम के पदाधिकारियों ने बताया कि उन के एनजीओ
में सदस्यों की संख्या 40 से 400 हो गई है। देहरादून के प्रबुद्ध और विशेषज्ञ नागरिक ग्रीन देहरादून को
लाइफ लाइन बनाकर शहर का गौरव लौटाना चाहते हैं।
मेयर प्रत्याशियों के बीच ग्रीन एजैंडा की सहमति बनाकर, भावी पीढ़ी के हितों की सुरक्षा चाहती है।
– भूपत सिंह बिष्ट।