हिमाचल चुनावी वर्ष में विधायक निधि 20 लाख और वृद्ध पैंशन 500 की वृद्धि !
वृद्ध पैंशन की आयु सीमा घटाकर 70 से 60 हुई, एक हजार नए आंगनबाड़ी भवन बनायेंगे।
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने अंतिम बजट में वृद्ध पैंशन को 1001- से बढ़ाक 1500- प्रतिमाह करने की घोषणा की है।
अब वृद्ध पैंशन 60 साल की आयु से मिलना शुरू होगी – पहले आयु सीमा 70 साल थी और अब आय की पाबंदी समाप्त कर दी गई है।
विधायक निधि को बढ़ाकर अब दो करोड़ प्रतिवर्ष कर दिया गया है। बीस लाख की यह बढ़ोतरी चुनावी वर्ष 2022 में की गई है। भाजपा पहले विधायक निधि और सांसद निधि में घपरौल के लिए आलोचना करती रही है।
जयराम ठाकुर ने सफलता पूर्वक अपना पांचवा और अंतिम बजट पेश किया है।
साथ ही विधायकों की विवेकाधीन राशि को भी दो लाख बढ़ाकर 12 लाख वार्षिक कर दिया गया है।
सरकार ने एक हजार आंगनवाड़ी भवन बनाने की भी घोषणा की है।
पदचिह्न टाइम्स।