मोबाइल फोन पर अनजाने लिंक पर क्लिक ना करें !
साइबर फ्राड होने पर तुरंत 155260 पर जानकारी दें।
मोबाइल फोन पर आजकल रोजाना अनजान लोगों के झांसे में आकर लाखों की ठगी की घटनायें पुलिस में रिपोर्ट हो रही हैं।
सभी थानों में साइबर डेस्क बनायी गई है लेकिन सावधानी में ही सुरक्षा है सो साईबर फ्राड से बचें।
यदि आपके साथ साईबर फ्राड हुआ है तो तुरन्त 155260 पर पूरी जानकारी दें। याद रखें समय पर दी गई जानकारी से फ्राड हुई धनराशि वापस आ सकती है।
साइबर धोखाधड़ी में उत्तराखंड साइबर पुलिस ने दिल्ली में देर रात्रि रेड डालकर साइबर मास्टरमाइंड मनोज कुमार व गैंग के अन्य सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
अभियुक्तों से 11 मोबाइल फोन, डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भुगतान में इस्तेमाल होने वाली पांइट आफ सेल POS मशीन भी बरामद हुई है। पुलिस ने जांच की कार्रवाइ में लाखो रुपये के ट्रांसक्शन, साइबर अपराधियो के फेक बैंक खातों में किये गए लाखो रुपये भी फ्रीज किए हैं।
समझदारी यही है कि अब सौ – पांच सौ के लालच में अनजान लिंक पर क्लिक न करें तथा जानबूझकर धोखेबाजों के जाल में न फंसे।
जालसाज लोग अनेक प्रकार के लुभावने आफर के लिंक फोन पर भेज रहे हैं और अनेक लोग इनके जाल में फंसकर अपनी जीवन भर की जमा पूंजी लुटा देते है।
ऐसे लिंक पर क्लिक न करें और अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ जानकारी शेयर करें। समझदारी में ही सुरक्षा है।
पदचिह्न टाइम्स।