चुनाव गणित मोदी सरकार ने घटाया एक्साइज तो राज्यों में मची पेट्रोल व डीजल पर वैट घटाने की होड़ !
चुनाव जीतने के लिए मंहगाई साधना अब जरूरी।
मोदी सरकार ने पेट्रोल – डीजल के रेट पांच और दस रूपये कम कर के आम जनता को मंहगाई में राहत दी है और बहुप्रतीक्षित एक्साइज टैक्स में कटौती 14 राज्यों में 30 विधानसभा और 3 लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के गिरते ग्राफ के कारण लिया गया।
भाजपा लोकसभा की दो और विधानसभा की आधी सीटें मंहगाई के चलते हारी है।
पहले मोदी सरकार पेट्रोल – डीजल के बढ़ते दामों के लिए अंतरर्राष्ट्रीय मूल्यों की विवशता और कांग्रेस को दोष देती आ रही थी।
केंद्र सरकार के एक्साइज टेक्स घटाने के बाद अब राज्य सरकारों ने भी अपने वैट टेक्स में कमी करनी शुरू कर दी है।
गुजरात, मिजोरम, सिक्किम ने सात रूपये, हरियाणा ने 12 रूपये , उड़ीसा ने तीन, उत्तराखंड ने दो रूपये, गोवा ने पांच रूपये और अरूणाचल सरकार ने पांच प्रतिशत की कटौती पेट्रोल व डीजल प्रतिलिटर कर दी है।
पदचिह्न टाइम्स।