कैलाश पर्वत के दिव्य दर्शन !
परिक्रमा के साथ बदलता कैलाश का आकार और छवि - सब आलौकिक ।
कैलाश पर्वत के दिव्य दर्शन !
परिक्रमा के साथ बदलता कैलाश का आकार और छवि – सब आलौकिक ।
हर शिव भक्त का एक सपना रहता है – अपने जीवन काल में एक बार शिवबाबा के कैलाश धाम दर्शन अवश्य हो जायें।
चीन अधिग्रहित तिब्बत में कैलाश मानसरोवर यात्रा पिछले दो सालों से बाधित है – कभी कोरोना महामारी तो कभी धूर्त विस्तारवादी चीन के साथ सीमा विवाद मुद्दा उभर रहा है।
तिब्बत में कैलास – मानसरोवर यात्रा के लिए चीन को प्रवेश शुल्क, वीसा शुल्क, खानपान और ट्रांसपोर्ट के नाम पर शिव भक्त कई लाख रूपये के यूआन चुकाता आ रहा है।
90 किमी परिधि की मान सरोवर झील परिक्रमा तो गाड़ी से हो जाती है। 15 हजार फीट पर कैलाश परिक्रमा के लिए पहुंचना भक्ति का अनुपम सुख और जीवन का अद्वितीय अनुभव है।
कैलाश परिक्रमा लगभग 40 किमी लंबी है और दारचेन से 18 हजार फीट ऊंचा डोलमा पास पार कर जोरजेबूंग की ओर उतरना होता है।
परिक्रमा के साथ – साथ कैलास पर्वत की आकृति भी बदलती जाती है और कैमरे में संकलित यह छवि निसंदेह बड़े खजाने से कम नहीं है।
— भूपत सिंह बिष्ट