
पीसीआई, दिल्ली में अफगानिस्तान की दशा- दिशा पर मंथन — उमाकांत लखेड़ा।
प्रेस क्लब आफ इंडिया, दिल्ली के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार उमाकांत लखेड़ा ने अफगानिस्तान में मची अफरा – तफरी को लेकर वरिष्ठ राजनयिकों और पत्रकारों के साथ एक वस्तुपरक विशद चर्चा आयोजित की है।
अफगानिस्तान में तालिबान कब्जे के बाद भारतीय दूतावास को सुरक्षा कारणों से अस्थायी बंद करना पड़ा है। वहां तालिबान सरकार के अभाव में अराजकता का माहौल महिलाओ व बच्चों के खिलाफ तमाम आशंकायें खड़ी कर रहा है। काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सेना का कब्जा है लेकिन तालिबान गुट लोगों को एयरपोर्ट पहुंचने से रोक रहे हैं।
पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भारत की तमाम परियोजनायें, शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक और समाज कल्याण के काम ठप हैं।
अफगानिस्तान के ज्वलंत मुद्दों की चर्चा में वरिष्ठ राजनयिक व काबुल में भारत के पूर्व राजदूत गौतम मुखौपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार व समालोचक वेद प्रताप वैदिक, वरिष्ठ पत्रकार सतीश जैकब, पूर्व राजदूत व राजनयिक विवेक काटजू और उमाकांत लखेड़ा ने भाग लिया और प्रेस की ओर से सरकार को आगामी कदम उठाने के लिए सहयोग किया।
— भूपत सिंह बिष्ट