प्राइवेट सेक्टर ईईएल ने बनाया सेना के लिए नया हैंडग्रेनेड !
नागपुर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जारी किया प्रोटो एमएमएचजी।
प्राइवेट सेक्टर ईईएल ने बनाया सेना के लिए नया हैंडग्रेनेड !
नागपुर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जारी किया प्रोटो एमएमएचजी।
भारत में नागपुर की प्राइवेट कंपनी इकोनोमिक एक्सपलोसिव लिमिटेड ईईएल ने बनाया सेना के लिए मल्टी मोड हैंड ग्रेनेड का माडल रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, आर्मी चीफ आफ स्टाफ एमएम नरवने व डीआरडीओ चेयरमैन जी सतीश रेड्डी ने जारी किया।
नागपुर की प्राइवेट फर्म को सेना के लिए दस लाख हैंडग्रेनेड बनाने का ठेका अक्टूबर 2020 को मिला है और डीआरडीओ ने 2016 में अपनी तकनीक प्राइवेट सेक्टर के साथ सांझा करनी शुरू की है ताकि उत्पादन को गति और सरकार पर आर्थिक बोझ को कम किया जा सके।
यह नया हथगोला प्रथम विश्व युद्ध से प्रचलित हैंडग्रेनेड की जगह ले रहा है। इस एमएमएजजी (मल्टी मोड हैंड ग्रेनेड) का परीक्षण मैदान, रेगिस्तान और पहाड़ों पर सफलता पूर्वक कराने के बाद अब उत्पादन के लिए सेना ने हरी झंडी दे दी है।
इस हैण्ड ग्रनेड की मारक क्षमता 10 मीटर और यह 35 मीटर तक नुकसान कर सकता है । 15 साल तक प्रभावी यह हथगोले का वजन 250 ग्राम है और यह चार से पांच सेकंड में दुश्मन पर फट जाता है ।
अगले दो सालों में सेना को नये हथगोलों की सप्लाई पूरी हो जायेगी। डीआरडीओ अपनी तकनीक को प्राइवेट सेक्टर के साथ इस्तेमाल करने में आगे बढ़ रहा है ताकि रक्षा जरूरतों को समय पर व कम लागत से पूरा किया जा सके।
— भूपत सिंह बिष्ट