देहरादून में राष्ट्रीय रैंकिंग टेबिल टेनिस चैंपियनशिप का आगाज़ !
पहले दिन देश भर से आए नन्हे बालक - बालिकाओं ने दिखाये हाथ, मुख्यमंत्री धामी ने कराया शुभारम्भ।
राष्ट्रीय रैंकिंग टेबिल टेनिस चैंपियनशिप का नए परेड भवन में आगाज़ !
पहले दिन देश भर से आए नन्हे बालक – बालिकाओं ने दिखाये हाथ, मुख्यमंत्री धामी ने कराया शुभारम्भ।
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउण्ड, देहरादून स्थित बहुद्देशीय खेल सभागार में राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
देश भर से आए बाल, किशोर, युवा टेबिल टेनिस खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा – खेल समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं।
राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों को अपना जज्बा दिखाने का मौका मिलता है और वे अपने देश व राज्यों की संस्कृति से भी रूबरू होते हैं।
राज्य सरकार ने प्रदेश में खेलों व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए खेल विश्वविद्यालय बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं।
स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर को अंतराष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय बनाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।
देहरादून में शीघ्र खेलो इंडिया स्टेट लेवल सेंटर और स्पोर्ट्स साइंस सेंटर का निर्माण किया जाएगा।
पदचिह्न टाइम्स।