आधी दुनिया/ महिला विमर्शखबरसारविविध

अब लड़कियों ने तोड़ा मुन्ना भाई एम बी बी एस का रिकॉर्ड !

सीबीआई  ने दर्ज़ की  मेडिकल छात्रा के खिलाफ नवी मुंबई में  एफ  आर आई 

अब लड़कियों ने तोड़ा मुन्ना भाई एम बी बी एस का रिकॉर्ड !

सीबीआई  ने दर्ज़ की मेडिकल छात्रा के खिलाफ नवी मुंबई में  एफ  आर आई 

 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  – एन टी ए के अलर्ट पर सीबीआई  ने एम बी बी एस सेकंड ईयर

की छात्रा के खिलाफ एफ  आर आई  दर्ज़ की है .

आरोप है – डी वाई पाटिल यूनिवर्सिटी की मेडिकल छात्रा निशिका प्रेम प्रकाश यादव ने

विगत 05 मई को मेडिकल परीक्षा – नीट में अन्य छात्रा के लिए परीक्षा में भाग लिया .

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  – एन टी ए के अलर्ट पर आधार कार्ड से बायोमेट्रिक मिलान कराने

पर मुन्ना भाई बनकर एम बी बी एस परीक्षा में शामिल होने का भंडा फोड़ हुआ है .

मेडिकल परीक्षा – नीट में हुए घपले का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और छात्रों ने

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  – एन टी ए पर तमाम लापरवाही के आरोप लगाते हुए व्यवस्था

पर सवाल खड़े किए हैं .  बोनस अंक का मामला भी सुर्खियाँ बना था .

महाराष्ट्र सरकार की सिफारिस पर इस मामले की जांच सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन के

हाथ में आई है – 09 नवम्बर को नवी मुंबई में केस दर्ज़ कर लिया गया है .

आरोप है कि  मयूरी पाटिल के लिए ये परीक्षा निशिका प्रेम प्रकाश यादव ने दी है और

फिंगर प्रिंट मैच न होने से ये अपराध पकड़ में आया है .

पदचिह्न टाइम्स

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!