सुप्रीम कोर्ट को मिल सकती है महिला मुख्य न्यायाधीश !
सुप्रीम कोर्ट के लिए 9 नामित न्यायाधीशों में पहली बार तीन महिलायें

सुप्रीम कोर्ट को मिल सकती है महिला मुख्य न्यायाधीश !
सुप्रीम कोर्ट के लिए 9 नामित न्यायाधीशों में पहली बार तीन महिलायें कर्नाटक हाइकोर्ट से महिला न्यायमूर्ति बी.वैंकटारमैया नागरत्न, तेलांगना हाइकोर्ट की चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति हिमा कोहली व गुजरात हाइकोर्ट की न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी का नाम शामिल है।
भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कोलेजियम में न्यायमूर्ति यूयू ललित, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर, न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव ने सुप्रीम कोर्ट के लिए 9 न्यायधीशों के नाम की संस्तुति सरकार से कर दी है।
इस सूची में आठ हाइकोर्ट के जज और एक सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील श्री नरसिम्हा का शामिल है। अन्य आठ न्यायधीशों में कर्नाटक हाइकोर्ट से 2, गुजरात हाइकोर्ट से 2, सिक्किम, केरल, मद्रास व तेलांगना हाइकोर्ट से एक न्यायधीश का नाम सुप्रीम कोर्ट के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
सीजेआई एनवी रमन्ना ने पहली बार तीन महिला न्यायधीशों का नाम प्रस्तावित कर न्याय पालिका में महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी के लिए प्रभावी कदम उठाया है।
सरकार यदि सभी नामों को स्वीकार लेती है तो तीन महिला न्यायधीशों में कर्नाटक हाइकोर्ट से नामित बीवी नागरत्न सुप्रीम कोर्ट की महिला मुख्य न्यायाधीश पद तक पहुंच सकती है।
- भूपत सिंह बिष्ट