लोकसभा चुनाव त्रिवेंद्र सिंह रावत, अजय टमटा और बाबी पँवार का नामांकन !
21 राज्यों में 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान में तीसरे दिन तक 168 नामांकन दाखिल।

लोकसभा चुनाव त्रिवेंद्र सिंह रावत, अजय टमटा और बाबी पँवार का नामांकन !
21 राज्यों में 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान में तीसरे दिन तक 102 सीट पर 168 नामांकन दाखिल।
नामांकन के तीसरे दिन दोबार के सांसद अजय टमटा ने तीसरी बार अल्मोड़ा सुरक्षित सीट
पर धूमधाम से नामांकन किया।
अजय टमटा के नामांकन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट
और विधायक बिशन सिह चुफाल के साथ सैकड़ो समर्थकों ने भागीदारी की।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तराखंड की पांच सीटों पर नामांकन
धीमी गति से चल रहा है।
बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए
आन लाइन नामांकन दाखिल किया है।
हरिद्वार लोकसभा के लिए 46 वर्षीय उमेश शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के
रूप में नामांकन किया है।
उमेश शर्मा खानपुर से वर्तमान विधायक हैं और काफी अर्से से तैयारी में जुटे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुखर विरोधी उमेश शर्मा अदालती अदावत के बाद
अब वोट की लड़ाई में दमखम दिखायेंगे।
निर्वाचन आयोग के एप पर पहले चरण में अभी तक 19 अप्रैल के मतदान हेतु
102 लोकसभा की सीटों पर 168 नामांकन दाखिल हुए हैं। अजय टमटा बीजेपी प्रत्याशी ने
चार सेट में नामांकन दाखिल किए हैं। अल्मोड़ा सीट पर तीन नामांकन हो चुके हैं।
गढ़वाल सीट पर पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया डैमोक्रेटिक के बैनर तले
गोचर की महिला प्रत्याशी सुरेशी देवी ने पर्चा भरा है।
टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर युवा चर्चित नेता बाबी पवांर ने
पर्चा भरा है। ग्राम लावड़ी, लाखामंडल के 26 वर्षीय बाबी पवांर बेरोजगार युवाओं
की लड़ाई को संसद तक पहुंचाने की अलख जगा रहे हैं।
बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी 26 मार्च को गढ़वाल सीट से और टिहरी लोकसभा सीट
पर तीसरी बार सांसद बनने के लिए श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह धूमधाम से
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बड़े पार्टी नेताओं के साथ नामांकन
दाखिल करने की चर्चा है।
नैनीताल – उधम सिंह नगर सीट पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के नामांकन की तारीख
27 मार्च प्रस्तावित है।
फिलहाल नैनीताल सीट पर नामांकन का कोई डाटा साइट पर नहीं आया है।
पहले चरण में नामांकन की जांच 28 मार्च को और नाम वापसी की अंतिम तारीख
30 मार्च तय है। इस के बाद ही पहले चरण की 102 सीटों पर चुनाव मैदान में भाग्य
आजमा रहे नेताओं की जानकारी साफ होगी।
पदचिह्न टाइम्स।