ओएनजीसी ने मनाया अंतरराष्ट्रीय वयोवृद्ध दिवस 34 पूर्व कर्मी सम्मानित !
ओएनजीसी ने मनाया अंतरराष्ट्रीय वयोवृद्ध दिवस 34 पूर्व कर्मी सम्मानित !
ओएनजीसी की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती डा अलका मित्तल ने कार्यक्रम में शामिल सभी साथियों का सम्मान और आभार जताया।
संयुक्त राष्ट्र संघ प्रोटोकोल के अनुरूप भारत के बड़े संस्थानों में 1 अक्टूबर को वयोवृद्ध दिवस का आयोजन हुआ।
इस बार 43 वें वयोवृद्ध दिवस पर वृद्ध महिलाओं को केंद्र में रखकर पर्यावरण, समाज और आर्थिकी में उनकी भूमिका का डाटा तैयार करने का प्रस्ताव बनाया गया था।
अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस 1 अक्टूबर के उपलक्ष्य में देहरादून ओएनजीसी के 34 वयोवृद्ध लोगों को सम्मानित किया।
इस बहाने संस्थान ने अपने बुजुर्ग कर्मियों के सुख – दुख का हालचाल भी जाना है।
ओएनजीसी ऑफिसर्स क्लब में मैनेजमेंट एंड लीडरशिप डेवलपमेंट सेंटर, नई दिल्ली द्वारा आयोजित इस समारोह की मुख्य अतिथि ओएनजीसी की पूर्व अध्यक्ष डॉ अलका मित्तल थीं।
ओएनजीसी के पूर्व निदेशक (मानव संसाधन)और एम एल डी सी के अध्यक्ष डॉ जौहरी लाल, केशवदेव मालवीय पेट्रोलियम अन्वेषण संस्थान के कार्यकारी निदेशक एस एन चिटनीस भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
सम्मानित होने वालों में 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के पूर्व 34 ओएनजीसी कर्मियों को पूरे उमंग व उत्साह से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जी सी रघुबीर, पूर्व सदस्य ( वित्त) भी सम्मानित किए गए जिनकी उम्र 93 वर्ष से अधिक है।
– रजनीश त्रिवेदी