ओएनजीसी हास्पीटल पहुँचा उत्तराखंड केदारघाटी के देवर गाँव में !
आसपास के तीन सौ ग्रामवासियों को मिला देहरादून के प्रतिष्ठित डाक्टरों से उपचार और समाधान।

ओएनजीसी हास्पीटल पहुँचा उत्तराखंड केदारघाटी के देवर गाँव में !
आसपास के तीन सौ ग्रामवासियों को मिला देहरादून के प्रतिष्ठित डाक्टरों से उपचार और समाधान।
सत्यपाल वाही ओएनजीसी हास्पीटल देहरादून ने अपने कारपोरेट सामाजिक दायित्व का
वहन करने के लिए देवर गांव रूद्रप्रयाग जिले में अपनी सेवायें पहुंचायी।
शनिवार को संपन्न हुए मेडिकल कैंप में आसपास गुप्तकाशी क्षेत्र के तीन सौ नागरिकों
को लाभ मिला है।
बच्चों और महिलाओं को अच्छे जीवन के लिए शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति आगाह किया गया।
बच्चों और गांववासियों ने नत मस्तक होकर खुले दिल से डाक्टरों का अपने बीच
फूलमालाओं से स्वागत किया।
देवर गांव में डा प्रीत वासन, डा विकास लोयवाल, डा अलका गुप्ता, डा मिनाक्षी कौशल,
डा नितिन पंवार, डा सुनीता चौधरी, डा रजत अग्रवाल, डा अश्वनि कुमार, डा साजिद उमर ने
अपनी सेवायें दूर दराज पर्वतीय क्षेत्र में पहुंचकर दी हैं।
इस मेडिकल उत्सव में बच्चों और महिलाओं को बेहतर हेल्थ के लिए जीवन में
आवश्यक सावधानियां निभाने की सलाह भी मिली।
ओएनजीसी हास्पीटल देहरादन की पैरामिडिक टीम ने अपना भरपूर सहयोग किया।
निर्धन और अशक्त नागरिकों के लिए ओएनजीसी संस्थान का यह मेडिकल कैंप
वरदान साबित हुआ है।
इस शिविर में ब्लड शुगर की जांच, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, आंखों की जांच और रिपोर्ट
उपलब्ध करायी गयी हैं।
निशुल्क दवाइयाँ, आंखों के चश्मे, वाकिंग स्टिक, सर्विकल स्पोर्ट कालर और कमर बेल्ट पाकर
बुजुर्ग लोगों ने दिल से दुआयें दी।
https://padchihnatimes.com/ongc-celebrates-international-day-for-older-person/
ओएनजीसी के डीजीएम एच आर अरविंद कुमार और श्याम प्रकाश ने कैंप संयोजन
की रूपरेखा तय की है।
ओएनजीसी हास्पीटल देहरादून ने अपने कारपोरेट सोशल रिस्पोंसबिल्टी के तहद गढ़वाल मंडल के
सुदूर जिले रूद्रप्रयाग के देवर गांव को चुना, जहां हेल्थ सेवायें उपलब्ध नहीं हैं।
मेडिकल आयोजन में सामाजिक संस्था पदचिह्न परिवार के सहयोगी त्रिलोक सिंह चौहान
ने बड़ी भूमिका निभायी।
त्रिलोक चौहान ने कहा है कि क्षेत्रवासियों के लिए आगे भी अपना सामाजिक दायित्व
निभाते रहंगे।
— भूपत सिंह बिष्ट