बिछड़ों को मिलाने में मुहिम ऑपरेशन स्माईल कामयाब – बालिका पहुंची परिजनों के पास !
पुलिस टीम पौड़ी ने गुमशुदा बालिका को मिलाया परिजनों से।
बिछड़ों को मिलाने में मुहिम ऑपरेशन स्माईल – बालिका पहुंची परिजनों के पास !
पुलिस टीम पौड़ी ने गुमशुदा बालिका को मिलाया परिजनों से।
उत्तराखंड पुलिस की मुहिम आपरेशन स्माइल के तहद इस बार पौड़ी पुलिस टीम ने सत्रह वर्षीय बालिका को उस के परिवार तक पहुंचाकर पेशेवर भूमिका निभायी है।
बालिकागृह, केदारपुरम देहरादून में रह रही 17 वर्षिय बालिका को आखिरकार अपना परिवार मिल गया है। बालिका को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए उसके परिजनों एवं घर का पता जानने के तमाम प्रयास किए गए – बालिका ने अपना पता केला भट्टा गाजियाबाद बताया।
टीम द्वारा बताये पते पर काफी खोजबीन की गई परन्तु परिजनों का कोई पता नहीं लग पाया। काफी सूझबूझ के साथ निरंतर बालिका को विश्वास में लेकर बातचीत की गई तो बालिका ने बताया गया – हम पहले केला भट्टा में किराये पर रहते थे, मेरे अब्बू के गॉव का नाम बड़ा गॉव है और यह मेरठ हाईवे पर है।
इस पर उप निरीक्षक कृपाल सिंह द्वारा बड़ा गांव में मोबाइल से सम्पर्क करने के अथक प्रयास करने पर बालिका के भाई का नम्बर प्राप्त हुआ। बातचीत से पता चला कि उस की छोटी बहन दिनाँक 2 सितम्बर 2021 से लापता है। जिसकी काफी तलाश के बाद भी कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई थी।
जब बालिका को सकुशल उसके परिजनों से मिलाया गया तो परिजनों ने उत्तराखण्ड पुलिस का ह्दय से आभार व्यक्त किया है। डीजीपी अशोक कुमार के आपरेशन स्माइल मुहिम ने एक और सफल मुकाम हासिल कर लिया है।
पदचिह्न टाइम्स।