
बंगलौर बैठक विपक्षी दलों का खुला बीजेपी के खिलाफ – इंडिया मोर्चा !
ममता बनर्जी बोली इंडिया जीतेगा, बीजेपी हारेगा मिलकर देश की पूंजी चंद लोगों की जेब में जाने से रोकना है।
केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार को हराने के लिए बंगलौर में इंडिया घटक की घोषणा हुई है।
बीजेपी को हराने के लिए चोटिल विपक्ष में ममता बनर्जी, शरद पंवार, उद्धव ठाकरे,
अरविंद केजरीवाल,नितीश कुमार, लालू यादव, हेमंत शोरेन और कांग्रेस जैसे बड़े दल
2024 के चुनाव में एक साथ होंगे।
विपक्षी दलों की दो दिवसीय बैठक धीरे – धीरे अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही है।
अगली बैठक मुंबई महाराष्ट्र में होगी – जहां शरद पंवार और उद्धव ठाकरे बीजेपी के खिलाफ
खम ठोकने वाले हैं।
आगामी 21 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता का मामला तय होना है।
कर्नाटक में अपनी सरकार के चलते कांग्रेस ने बंगलौर में 26 विपक्षी दलों के
इंडियन नेशनल डेवेलपमैंटल इनक्लुशिव एलांयस – इंडिया को खड़ा कर लिया है।
जाहिर है – मोदी सरकार को खुली चुनौती पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, हिमाचल,
छतीसगढ़, झारखंड के अलावा दक्षिण में कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, तेलांगना और आंध्रा प्रदेश में रहने वाली है।
विपक्षी दलों की बैठक में बीजेपी पर तमाम आरोप लगे हैं। संविधान और लोकतंत्र बचाने
की दुहाई, बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी, सरकार और विधायकों की खरीद, दलों में तोड़फोड़
और सरकारी एजैंसियों का दुरपयोग जैसे मामले उठाये गए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा – 52 साल के राजनीतिक जीवन में
पहली बार विपक्ष को दबाने – कुचलने की राजनीति हो रही है।
ममता बनर्जी ने कहा देश बचने की सौदागिरी चल रही है, लोकतंत्र खरीदने की
सौदागिरी को हम हरायेंगे। इंडिया जीतेगा, बीजेपी हारेगी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा देश ने नरेंद्र मोदी को दस साल दिए लेकिन
हर सेक्टर में निराशा फैली हुई है।
देश की आर्थिक और प्रशासनिक दुर्दशा ट्रेन की खस्ता हालत से समझी जा सकती है।
हम देश बचाने, युवाओं को शिक्षा, रोजगार व बेहतर चिकित्सा दिलाने के लिए एकजुट हुए हैं।
उद्धव ठाकरे ने कहा – लोकतंत्र में विचारधारा अलग होना स्वाभाविक है।
हम देश को अपना परिवार मानते हैं और देश को बीजेपी की तानाशाही से बचाने के लिए एकमत हैं।
– भूपत सिंह बिष्ट