संसद के शीतकालीन सत्र का अवसान विपक्ष बाहर 18 बिल पास हुए !
17 वीं लोकसभा में महुआ मैत्रो की सदस्यता गई और 146 सांसदों ने निलंबन झेला।
भारतीय संसद में सामान्यता तीन मुख्य सत्र बजट , मानसून और शीत सत्र आयोजित होते हैं।
इस बार 17 वीं लोकसभा का शीत सत्र हंगामा भरा रहने की उम्मीद थी – बीजेपी ने पांच में
से तीन बड़े राज्यों में बम्पर जीत हासिल की है।
दो राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार बीजेपी ने हटायी और
मध्य प्रदेश में चौथी बार बीजेपी सरकार सत्ता में वापस आई।
4 दिसम्बर से शरू हुए संसद का शीतकालीन सत्र 22 दिसम्बर तक प्रस्तावित था लेकिन
18 बिल पास होने के बाद संसद के दोनों सदन एक दिन पहले स्थगित हो गए।
8 दिसम्बर को तृण मूल कांग्रेस की फायर ब्रांड लोकसभा संसद महुआ मैत्रो की सदस्यता
लाभ के लिए सवाल पूछने के लिए चली गई।
13 दिसम्बर को दो युवा दर्शक दीर्घा से लोकसभा में सुरक्षा व्यवस्था को
धत्ता बताकर कूद गए।
फलस्वरूप विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरने में देरी नहीं की और संसद के दोनों सदनों में
सुरक्षा के मामले में गृह मंत्री से जवाब की मांग शोर शराबे और प्ले कार्ड के
माध्यम से होने लगी।
विपक्ष को थामने के लिए सदन से निलंबन का दौर इस कदर चल निकला – कुल 146 सांसदों को
शीत सत्र के बीच निलंबन का रास्ता दिखा दिया गया।
विपक्ष ने संसद के बाहर धरना – प्रदर्शन कर सरकार पर लोकतंत्र में विपक्ष को दबाने के
आरोप लगाये।
पूरे देश में विपक्ष के बिना संसद में बिल पास कराने और जवाबदेही से बचने के
आरोप सरकार पर लगे।
संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा – विपक्ष ने अपने सांसदों के
निलंबन की मांग की थी और सरकार सांसदों का निलंबन नहीं चाहती थी।
उन्हें प्ले कार्ड दिखाने और शोर शराबे के लिए निकाला गया।
विपक्ष नए कानून के खिलाफ अदालत में जा सकते हैं।
17 वीं लोकसभा के लगभग अंतिम सत्र में सभी चुनाव आयुक्त के चयन में
चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया की जगह केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री को चयन समिति में रखा गया है।
अब प्रधानमंत्री ,कैबिनेट मंत्री और नेता विपक्ष नए कानून से इस समिति में काम करेंगे।
भारतीय न्याय संहिता – 2023 के तीन नए कानून भी ध्वनि मत से पारित हुए हैं।
जनवरी 2024 में राज्य सभा की चार सीट तीन दिल्ली से और एक सिक्किम से
भरी जानी है।
आम आदमी पार्टी के तीन सांसदों संजय सिंह , सुशील कुमार गुप्ता और नारायण दस गुप्ता
का कार्यकाल 27 जनवरी को पूरा हो रहा है।
सिक्किम डेमोक्रेटिक फ़्रंट के हिशे लांगचुंग का कार्यकाल भी अगली 23 फ़रवरी
को पूरा हो रहा है।
अब 2 जनवरी से 9 जनवरी तक नामांकन और १९ जनवरी को मतदान होना तय हुआ है।
- पदचिह्न टाइम्स।