आधी दुनिया/ महिला विमर्शखबरसारविविधशिक्षा/ कैरियर/ युवा

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मेडिकल कालेज में मरीज सुरक्षा सप्ताह !

टीएमयू मेडिकल कॉलेज में एनएमसी के निर्देश पर पेशेंट सेफ्टी वीक में विभिन्न प्रतियोगिताएं।

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मेडिकल कालेज में मरीज सुरक्षा सप्ताह  !
टीएमयू मेडिकल कॉलेज में एनएमसी के निर्देश पर पेशेंट सेफ्टी वीक में विभिन्न प्रतियोगिताएं।

 

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड

रिसर्च सेंटर की ओर से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग-एनएमसी के निर्देशानुसार

पेशेंट सेफ्टी वीक प्रोग्राम आयोजित किया।

इस के तहत संस्थान में संगोष्ठी, कोड ब्लू एवम् कोड येलो आदि का

मेडिकल ड्रिल, मेडिकल सेफ्टी को लेकर लासा ड्रग प्रतियोगिता,

डब्ल्यूएचओ हैंड हाईजीन टेक्निक की ट्रेनिंग एवम् अंतर्राष्ट्रीय मरीज सुरक्षा लक्ष्य

की थीम पर पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिताएं हुईं।

सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत

किये गए। प्रतियोगिताओं में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एनके सिंह,

हेल्थ साइंसेज के डीन प्रो. एसके जैन, एएमएस प्रो. वीके सिंह, डॉ. मनप्रीत कौर,

डॉ. रूपा सिंह, डॉ. आरके कौल आदि निर्णायक की भूमिका में रहे।

 

मरीज सुरक्षा सप्ताह – पेशेंट सेफ्टी वीक 17 सितंबर से प्रारम्भ हुआ।

इसका समापन 25 सितंबर को होना है।

प्रथम दिवस स्त्री एवम् प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. मनप्रीत कौर तेहलिया ने

संगोष्ठी कर मरीजों और उनके तीमारदारों को मरीजों के अधिकारों एवम्

जिम्मेदारियों के बारे में प्रकाश डाला।

दूसरे दिन मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. रोहित कुमार वार्ष्णेय ने

कोड ब्लू एवम् कोड येलो आदि का मेडिकल ड्रिल कराया।

अगले दिन फार्माकोलॉजी के डॉ. प्रीथपाल सिंह मटरेजा ने लासा ड्रग प्रतियोगिता कराई।

इस प्रतियोगिता में मुस्कान, मुस्कान विनोद चौहान, नंदिनी सिंह, निखिल चंद्रा,

निपुण शर्मा, निपुर वार्ष्णेय प्रथम स्थान पर रहे।
स्टुडेंट्स प्रियांशा चावला, पूर्ति पोपली, पूर्वी सिंह, रवि जे यादव, रिद्धिमा सोलंकी

और रितिका सिंघई ने द्वितीय, जबकि दक्षता जैन, दीपांशु कुशवाह, धान्य शुक्ला,

धैर्या, दिव्या मिश्रा, और गांधीधरनी विशाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

चौथे दिन डॉ. बब्लू कुमार गौर, डॉ. सुधीर सिंह और डॉ. श्वेता शर्मा के मार्गदर्शन में

पीजी डॉक्टर्स को डब्ल्यूएचओ हैंड हाईजीन टेक्निक सिखायी गई।

पांचवें दिन पैथोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ. सीमा अवस्थी ने अंतर्राष्ट्रीय मरीज

सुरक्षा लक्ष्य की थीम पर पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

पोस्टर प्रतियोगिता में स्टुडेंट्स दक्षता जैन, कृति गहलोत, निशिथा रानी, जान्हवी मित्तल

और सृष्टि कटारिया ने प्रथम, अंशिता गुप्ता, ध्रुव कुमार गर्ग, दक्ष चावला, गुणिका मल्होत्रा

और अर्चिका तिवारी ने द्वितीय और आयुषी अग्रवाल, हंशिका नागपाल, ख्याति प्रसाद,

प्रियावाषा त्रिपाठी और तान्या अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

स्लोगन प्रतियोगिता में दीक्षा सिंह, खुशी गुप्ता और पलक गंगवाल ने प्रथम,

शिवांगी सिंह, हर्षवर्धन और जाहन्वी सिंह ने द्वितीय और मुस्कान, सृष्टि दुबे और

मलकीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!