बजट सत्र में पैगासस का ज़िन फिर बाहर आया – न्यूयार्क टाइम्स की खबर से हड़कंप !
विपक्ष हमलावर और यूनियन मिनिस्टर जनरल वीके सिंह ने इस रिपोर्ट को बता दिया - सुपारी मीडिया।
बजट सत्र में पैगासस का ज़िन फिर बाहर आया – न्यूयार्क टाइम्स की खबर से हड़कंप !
विपक्ष हमलावर और यूनियन मिनिस्टर जनरल वीके सिंह ने इस रिपोर्ट को बता दिया – सुपारी मीडिया।
यूनियन मिनिस्टर जनरल वीके सिंह ने न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट को सुपारी मीडिया करार दिया है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के बड़े अखबार ने दावा किया है कि सरकार ने 2017 में अरबों की लागत से इजरायल से पैगासस जासूसी साफ्टवेयर और मिसाइल तकनीक खरीदी है।
इजरायल के एनएसओ ग्रुप ने पैगासस जासूसी साफ्टवेयर कई देशों को बेचा है और अब इस के खिलाफ पूरे विश्व में लोकतांत्रिक ताकतें इजरायल पर बैन लगाने और हर्जाना वसूलने के दावे ठोक रहे हैं।
संसद का पिछला मानसून सत्र पैगासस के नाम पर पक्ष – विपक्ष के बीच जुबानी महाभारत में समाप्त हुआ है। कांग्रेस इस रिपोर्ट छपने के बाद बजट सत्र में मोदी सरकार को घेरने की नई रणनीति बना रही है।
सुप्रीम कोर्ट पहले ही पैगासस मामले को लोकतांत्रिक मूल्यों पर कुठाराघात मानते हुए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस आर वी रविंद्रन की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना चुकी है।
पैगासस साफ्टवेयर की मदद से पत्रकारों, नेताओं, सरकार के आलोचन बुद्धिजीवियों और नागरिकों के मोबाइल फोन टैप किए गए बताये जाते हैं।
पदचिह्न टाइम्स।