72 वीं रामलीला आयोजन की अनुमति कल से राजपुर में मंचन शुरू – योगेश अग्रवाल !
उपदेश - गणेश दो सगे भाई राम - लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं।
72 वीं रामलीला आयोजन की अनुमति कल से राजपुर में मंचन शुरू – योगेश अग्रवाल !
सगे भाई राम – लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं।
श्री आदर्श रामलीला सभा राजपुर के प्रधान योगेश अग्रवाल ने बताया – विलम्ब से अनुमति मिलने के पश्चात राजपुर क्षेत्र में श्री रामलीला महोत्सव-2021 का आयोजन – अब द्वितीय नवरात्रि दिनांक 8 अक्टूबर 2021 से राजपुर में किया जा रहा है।
इस वर्ष 72 वें श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन दिनांक 8 अक्टूबर 20 21 से प्रारंभ होकर 20 अक्टूबर 2021 तक चलेगा।
जिला शासन प्रशासन से विलम्ब से प्राप्त अनुमति के कारण आयोजन की तैयारियां पूरी नहीं हो सकी फिर भी श्री आदर्श रामलीला सभा रायपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दिन-रात परिश्रम करके इस आयोजन को पूर्ण बनाने की विशेष कोशिश की।
श्री आदर्श रामलीला सभा राजपुर के प्रधान योगेश अग्रवाल ने बताया की स्थानीय कलाकारों की टीम ने पूर्ण मंचन की तैयारियां पूर्ण कर ली है। दो सगे भाई उपदेश द्वारा श्री राम तथा गणेश द्वारा लक्ष्मण का किरदार अभिनीत किया जा रहा है ।
वही सर्वेश- सीता, दिनेश- रावण, चरण- दशरथ, रघुवीर -ताड़का, बाबूलाल – विभीषण और परशुराम शिवदत्त वशिष्ठ की भूमिका में हैं।
इस अवसर पर स्थानीय श्रद्धालु नागरिकों को सादर आमंत्रित किया है।
पदचिह्न टाइम्स।