
तवांग अरूणाचल में चीन की फिर नापाक हरकत, पीएलए को वापस खदेड़ दिया !
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में 9 दिसंबर को चीन के अतिक्रमण की जानकारी दी।
चीन की सेना ने अब तवांग सेक्टर अरूणाचल में घुसपैठ का प्रयास किया।
भारत की सजग सेना ने इस बार चीन की पीएलए को वापस खदेड़ दिया है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज संसद के दोनों सदनों में सरकार का अधिकारिक वक्तव्य
दिया – चीन की पीएलए को भारत की सेना ने दृढ़ता, शौर्य और पराक्रम से लाईन आफ एक्चुअल कंट्रोल पर कब्जा जमाने से रोक दिया है।
इस मुठभेड़ में दोनों पक्षों के जवानों को चोट आयी हैं लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
भारत ने तत्काल सभी कूटनीतिक और सेना कमांडर की फ्लैग मीटिंग से संघर्ष को थाम लिया है।
2020 के लदाख गलवान संघर्ष के बाद चीन की पी एल आई ने एक बार फिर अब अरुणाचल बॉर्डर पर झड़प की है .
खबरों के अनुसार तवांग के यांगत्से सेक्टर में चीन की सेना ने अतिक्रमण का प्रयास किया। जिसे हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब के साथ रोक दिया है।
घटना के बाद वायुसेना भी एक्टिव मोड पर आ गई है और सेना के साथ डिप्लोमेटिक चैनल भी सक्रिय हो चुके हैं।
संसद में चीन की घुसपैठ पर सुरक्षा कारणों से विस्तृत चर्चा का प्रस्ताव दोनों सदनों में खारिज हो गया।
पदचिह्न टाइम्स।