आधी दुनिया/ महिला विमर्श

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अब राष्ट्र ज्यादा सुरक्षित और तेज विकास गति – सांसद तीरथ रावत !

श्रीनगर में महा जनसंपर्क आरंभ  - एनआईटी संस्थान और संघ लोक सेवा आयोग का परीक्षा केंद्र श्रीनगर व अल्मोड़ा में स्थापित कराये।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व अब राष्ट्र ज्यादा सुरक्षित और तेज विकास गति – सांसद तीरथ रावत !

श्रीनगर में महा जनसंपर्क आरंभ  – एनआईटी संस्थान और संघ लोक सेवा आयोग का परीक्षा केंद्र श्रीनगर व अल्मोड़ा में स्थापित कराये।

 

 गढ़वाल के लोकप्रिय सांसद एवं पूर्व सीएम उत्तराखंड तीरथ सिंह रावत ने

मोदी सरकार के सफल नौ साल पर गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में भी अपना

महा जनसंपर्क कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 सांसद तीरथ रावत ने कहा – आगामी लोक सभा चुनाव 2024 में भी मोदी जी के नेतृत्व में

तीसरी बार सशक्त सरकार बनेगी। 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों  देश सुरक्षित और राष्ट्र का विकास गतिशील है।

कार्यक्रम में सांसद तीरथ ने कहा – विगत नौ सालों में देश को प्रधानमंत्री मोदी जी के

नेतृत्व में बड़े ऐतिहासिक विकास कार्य देखने को मिले है।

 

 कोविड काल में 220 करोड़ वैक्सीन देशवासियों व अन्य देशों तक पहुंचाकर

लोगों की जान बचाने का काम हुआ। 

9.6 करोड फ्री गैस कनेक्शन,  80 करोड़ लोगों को राशन मुहैया कराने के साथ,

5 लाख तक मुफ्त इलाज की आयुष्मान योजना का लाभ  आज करोड़ों नागरिकों को मिला है। 

 सस्ती दवाईयों के 9 हजार से अधिक जन-औषधी केन्द्र, कृषकों को सम्मान राशि,

राष्ट्रीय सुरक्षा में 1 लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन, दिव्यांग सम्मान सहित कई विकास कार्यो का

ब्यौरा गढ़वाल सांसद तीरथ रावत ने रखा।

TEERTH SINGH RAWAT MP

विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ-बद्रीनाथ के विकास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने

विशेष रूचि लेकर इतिहास रचा है।

एम्स से लेकर हर जिले में मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति मिली है।

जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पानी, राजमार्गों का विस्तारीकरण और

नई रेलवे का कार्य जोरों पर जारी है।

उत्तराखंडवासियों को एनआईटी मिला। सांसद तीरथ रावत के विशेष प्रयासों से

संघ लोकसेवा आयोग का परीक्षा केंद्र  गढ़वाल के श्रीनगर में और कुमाऊं के लिए अल्मोड़ा में बना है।

इन यूपीएससी सेंटरों  से आज केंद्र सरकार की नौकरियों में सैकड़ों युवाओं को फायदा पहुंचा है। 

पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!