
उत्तराखंड चुनाव की रणभेरी बजा गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी !
एक लाख करोड़ की योजनायें स्वीकृत की , 18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत सधी हुई गढ़वाली संबोधन से किया और समापन में देवभूमि उत्तराखंड की उपासना का काव्यपाठ कर हजारों की भीड़ को अभिभूत कर दिया।
देहरादून की पहचान परेड ग्रांउड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास एक साथ किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व सरकारों द्वारा देवभूमि उत्तराखंड की अनदेखी करने की बात कही। उन की सरकार ने 608 किमी नेशनल हाईवे की तुलना में पिछले सात सालों में दो हजार किमी नेशनल हाइवे बनाने का दावा किया।
अरविंद केजरीवाल की मुफ्त परियोजनाओं और अपनी तिजोरी व घर भरने वाली पार्टियों से सजग रहने का आह्वान भी किया।
प्रधानमंत्री ने बताया उत्तराखंड की बनस्पतियों का भरपूर उपयोग अभी तक नहीं
हो पाया है। देहरादून के सुगंधी संस्थान से सुगंधी पौधों का उपयोग संभव हो
सकेगा।
उत्तराखंड की तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं से हर तरह का पर्यटन, होम स्टे योजना से आर्थिक स्वावलंबन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और अगला दशक उत्तराखंड विकास के नाम रहेगा।
हमारी सरकार ने दूरदराज पर्वतीय क्षेत्रों और अंतिम सीमा तक सड़कों का विकास कार्य किया है।
उत्तराखंड चारधाम आलवैदर रोड़ के कई चरणों का लोकार्पण किया। वैसे यह परियोजना अब तक पूर्ण हो जानी थी।
लक्ष्मणझूला, ऋषिकेश पर नए पुल का निर्माण, हरिद्वार में मेडिकल कालेज, गणेशपुर – देहरादून के बीच एलिवैटिड राजमार्ग से दिल्ली की दूरी ढाई घंटे में पूरी करने का दावा भी इस रैली में किया गया है।
कुमायूं मंडल में अलग से एम्स खोलने की जगह विस्तार पटल बनाने की बात कही गई है।
18 हजार करोड़ की 18 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास एक साथ प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों किया गया है।
मंच से प्रधानमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्रियों के तीस वर्ष के सार्वजनिक जीवन और युवा मुख्यमंत्री धामी की उर्जा और सक्रियता को विशेष रूप से रेखांकित किया।
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत के नाम का उल्लेख भी प्रधानमंत्री मोदी ने किया।
मंच पर गवर्नर उत्तराखंड लेफ्टीनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह भी मौजूद रहे।
बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत भाषण दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रीय उपलब्धियों को गिनाया और उन के अनुदेशों पर चलने की बात दोहरायी।
गुनगुनी धूप में बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ ने प्रधानमंत्री मोदी के बाद सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री धामी की जय जयकार की।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए इस महाविजय संकल्प रैली से बीजेपी ने अब की बार साठ के पार लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाया है।
पदचिह्न टाइम्स।