75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया !
11 सरकारी बैंक, 12 निजी बैंक और एक स्माल फाइनैंस बैंक डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स में शामिल हैं।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की स्वतन्त्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स का उदघाटन किया।
केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (DBUs) 75 जिलों में लगाने की घोषणा की थी।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिनांक 16 अक्टूबर को 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (DBUs) देश को समर्पित किये हैं ।
इस अवसर पर प्रधान मंत्री ने इसे सामान्य नागरिक के जीवन को सरल बनाने की दिशा में एक और कदम बताया। डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स प्रारम्भ करने का मूल उद्देश्य डिजिटल बैंकिंग के लाभ देश के हर कोने तक पहुँचाना है ।
डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स – DBUs भविष्य में सभी राज्यों तथा संघीय प्रदेशो में खोले जाने हैं।
इन 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स को खोलने में 11 सरकारी बैंक , 12 निजी बैंक तथा एक स्माल फाइनेंस बैंक शामिल है।
डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स क्या हैं ?
एक नियत स्थान पर काम करने वाली ऐसी विशेष व्यवसाय इकाई है – जिसमे न्यूनतम डिजिटल संसाधनों के द्वारा कई डिजिटल बैंकिंग उत्पाद तथा सेवाएं प्रदान की जाएंगी ।
साथ ही मौजूदा वित्तीय उत्पादों तथा सेवाओं को स्वयं सहायता तथा सहायको के माध्यम से प्रदान किया जाएगा
ये एक विशेष बैंकिंग सुविधा है जो अधिकतर बैंकिंग सेवाएं कम से कम डिजिटल साजो सामान द्वारा प्रदान की जाती है।
डिजिटल बैंकिंग यूनिट्सके कार्यों में विभिन्न डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे बचत खाता खोलना , खाते का शेष जानना , प्रिंट पासबुक करना , धन अंतरण , सावधि जमा राशि खाता खोलना , ऋण आवेदन देना , अपने चेक का भुगतान रोकना , क्रेडिट / डेबिट कार्ड्स जारी करना , खाता विवरणी , टैक्स का भुगतान , बिल्स का भुगतान , खातों में नामांकन करना इत्यादि, प्रदान करना है।
ये केंद्र साल भर 365 दिन बैंक ग्राहकों को सस्ती , सुविधाजनक डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेंगे ।
देश में डिजिटल वित्तीय साक्षरता फैलाने में डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स मदद करेंगे।
ग्राहकों को साइबर सुरक्षा व आवश्यक सावधानी का पालन कराने के लिए शिक्षित भी करेंगे।
ग्राहकों को उनकी शिकायतों के निपटान हेतु डिजिटल माध्यम से सहायता प्रदान की जायेगी।
— संदीप एम. खानवलकर