प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से परेड ग्रांउड को फिर मिला जीवनदान !
अर्से से समार्ट सिटी लिमिटेड ने परेड ग्रांउड को उजाड़ और अव्यवस्थित रख छोड़ा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयारियों का जायजा लेने परेड ग्राउंड पहुँचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल रैली का आयोजन परेड ग्रांउड में होना देहरादून की शान है।
आज तक सभी प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रीय नेताओं ने परेडग्रांउड से ही संबोधन किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को समय से सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस अवसर पर हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी होना है अतः सभी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
पिछले काफी समय से स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने परेड ग्रांउड की विरासत को छीन लिया है। निर्माण कार्य की सुस्त रफ्तार और निर्माण सामग्री के बिखराव ने शहर के बीचों बीच स्थित खुले मैदान को उजाड़ बना दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए परेड ग्रांउड का चयन होने से पुन: परेड ग्रांउड को जीवनदान मिला है।
प्रधानमंत्री की विशाल विजय संकल्प रैली के लिए परेडग्रांउड को फिर से भव्यता प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व्यक्तिगत निरीक्षण कर रहे हैं।
इस से पहले राज्य स्थापना दिवस, हुनर हाट जैसे प्रमुख कार्यक्रम को परेडग्रांउड से दूर बन्नू ग्रांउड रेसकोर्स कालोनी तथा पुलिस लाईन में आयोजित हुए। बड़ी संख्या में नगरवासी इन आयोजनों में भाग नहीं ले पायें हैं।
प्रशासन और नेताओं ने अब इस कमी को समझा है। परेडग्रांउड को फिर से गुलजार करने के लिए अब रात दिन काम हुआ है और इस मैदान की भव्यता को जीवनदान मिला है।
पदचिह्न टाइम्स।