प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गूँज यूएनओ में !
भारत लोकतंत्र की माँ – दर्जनों भाषा, सैकड़ों बोली, पिता को मदद देने वाला बालक आज प्रधानमंत्री।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में अपना ओजस्वी भाषण देते हुए भारत की महता को पूरे विश्व में उदघोषित किया।
प्रधानमंत्री ने कहा – पूरे विश्व के लिए भारत लोकतंत्र की मां है ! यहां सांस्कृतिक एकता, सामाजिक विविधता, दर्जनों भाषा और सैकड़ों बोलियां करोड़ों नागरिक बोलते हैं। पिता को मदद करने वाला बालक आज देश का प्रधानमंत्री है।
कोरोना वैश्विक महामारी की चपेट में जान गवां चुके लाखों लोगों को श्रद्धांजली देते हुए मोदी ने विश्व के देशों से अपील दोहरायी कि कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए भारत की क्षमताओं का उपयोग करें। इस आपदाकाल में भारत अपने पड़ोसी देशों को वैक्सीन समेत तमाम मदद पहुंचा रहा है।
चीन और पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए नरेंद्र मोदी ने यूएनओ को आगाह किया कि आतंकवादियों को प्रश्रय देकर विश्व में शांति का ढोंग, अब नहीं चल सकता है।
पाकिस्तान पर्दे के पीछे से तालिबान और अफगानिस्तान में भूमिका निभा रहा है और इस आग से खेलने के परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
संयुक्त राष्ट्र संघ को आज उपयोगिता साबित करने के लिए आतंकवाद, सुरक्षा परिषद और आर्थिक गतिविधियों पर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के हितों का ख्याल रखना होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिका दौरे में इस से पहले राष्ट्रपति जो बायडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात कर चुके हैं।
पदचिह्न टाइम्स।