गुजरात में बीजेपी ने जीती रिकार्ड 156 सीट, कांग्रेस साफ आप और सपा का खाता खुला !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने गुजरात में रिकार्ड विजय दर्ज कराई , 2024 की राह हुई आसान ।
अब गुजरात में बीजेपी सरकार पश्चिम बंगाल की कम्युनिस्ट सरकार के बराबर तीन दशक तक सत्तासीन हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मंत्री परिषद, बीजेपी के मुख्यमंत्री, सांसद और पार्टी नेताओं
ने 2024 की तैयारी की तरह चुनाव लड़ा और जीता है।
बीजेपी का प्रचंड शक्ति प्रदर्शन भले ही दिल्ली नगर निगम और हिमाचल विधानसभा चुनाव में फेल रहा है।
इन चुनावों के बाद आम आदमी पार्टी का दर्जा अब राष्ट्रीय पार्टी का हो गया है।
गुजरात में आप ने खूब दमदार प्रचार किया और पहली बार में 13 फीसदी वोट हासिल किए। आप के 5 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।
समाजवादी पार्टी ने पोरबंदर विधानसभा सीट जीतकर गुजरात में अपना खाता खोला है।
बीजेपी ने 182 सीट वाली गुजरात विधानसभा में 156 सीट जीती हैं।
गुजरात में बीजेपी पिछले 27 सालों से सत्ता में काबिज है और पार्टी का वोट बैंक 53 फीसदी
के करीब पहुंच गया है।
पांच साल में बीजेपी ने तीन मुख्यमंत्री बदलकर सरकार से वोटरों की नाराजगी को दूर किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात की पहली पसंद बने हुए हैं।
कांग्रेस की इस चुनाव में जबर्दस्त धुलाई हुई है। कांग्रेस पार्टी 27 फीसदी वोट पाकर
मात्र 17 विधानसभा सीट जीत पायी है।
पदचिह्न टाइम्स।