प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत और सुरक्षा में जुटा पुलिस बंदोबस्त !
डीजीपी अशोक कुमार ने अधिकारियों संग संभाली कमान ।
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत और सुरक्षा में जुटा पुलिस बंदोबस्त !
डीजीपी अशोक कुमार ने अधिकारियों संग संभाली कमान ।
डीजीपी अशोक कुमार द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित उत्तराखंड, जनपद देहरादून (एम्स, ऋषिकेश) भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में पुलिस बंदोबस्त पूरे कर लिए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री महोदय के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन मुस्तैदी से करने के आदेश दिए हैं।
डीजीपी अशोक कुमार ने एयरपोर्ट जौलीग्रांट, हैलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल एम्स ऋषिकेश में शत – प्रतिशत मानकों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था, वी0वी0आई0पी0 फ्लीट में लगे वाहन चालकों का चरित्र सत्यापन एवं चिकित्सा परीक्षण समय से हो।
कार्यक्रम स्थल के अन्दर केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश कराया जाये। जौलीग्रांट एयरपोर्ट में एयर ट्रैफिक कन्ट्रोलर से निरंतर समन्वय स्थापित रहे। वी0वी0आई0पी0 कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता को कम दिक्कत हो और सुरक्षा के मानक अपनी जगह बने रहे इसको लेकर यातायात प्लान बनाया जाये।
वी0वी0आई0पी0 ड्यूटी के लिए जारी कोविड गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाये।
पदचिह्न टाइम्स।