बाल दिवस: बच्चों को मिला पीएनबी के रिटायर अधिकारियों का स्नेह साथ !
सर्दियों में मन्नूगंज प्राइमरी स्कूल के गरीब बालक - बालिकाओं को मिली मीठाई, शूज और उम्मीदें।
बाल दिवस: बच्चों को मिला पीएनबी के रिटायर अधिकारियों का स्नेह साथ !
सर्दियों में मन्नूगंज प्राइमरी स्कूल के गरीब बालक – बालिकाओं को मिली मीठाई, शूज और उम्मीदें।
इस बार का बाल दिवस मन्नूगंज प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए पीएनबी रिटायर अधिकारियों ने खास बना दिया।
14 नवंबर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस पूरे देश में श्रद्धा पूर्वक बालदिवस के रूप में मनाया जाता है।
आल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक पैंशनर्स एंड रिटायरिज एशोसियेशन ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल
नेहरू का 133 वां जन्म दिवस सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर मनाया।
33 स्कूली बालक – बालिकाओं को मीठाई और स्कूल ड्रेस के शूज भेंट किए गए और गरीब बच्चों को आशा बंधायी गयी कि समाज उनके सुखद भविष्य के लिए हमेशा तत्पर है।
सरकारी प्राइमरी स्कूल मन्नूगंज, लूनिया मोहल्ला में गरीब बच्चों को बाल दिवस की महता समझने को मिली – जब उनकी मदद के लिए पीएनबी रिटायर अधिकारियों का दल चाचा नेहरू के प्रतिनिधी बनकर स्नेह बांटने आये।
संदीप एम खानवलकर ने बताया – हम अपने आसपास के स्कूलों में मदद करके अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को बखूबी निभा सकते हैं।
इस आयोजन में पीएनबी के रिटायर अधिकारी विजय अरोड़ा, शैलेंद्र भसीन, कमलकांत चंदोला आदि बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए शामिल रहे।
पदचिह्न टाइम्स।