रिटायर पीएनबी अधिकारी फिर पहुंचे बच्चों के बीच ” टीचर्स डे ” मनाया !
शिक्षकों को फूलों के गुलदस्ते और बच्चों को मिले स्कूल बैग, खेल सामग्री और मिठाई।

रिटायर पीएनबी अधिकारी फिर पहुंचे बच्चों के बीच ” टीचर्स डे ” मनाया !
शिक्षकों को फूलों के गुलदस्ते और बच्चों को मिले स्कूल बैग, खेल सामग्री और मिठाई।
आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरइस एसोसिएशन देहरादून यूनिट द्वारा 5 सितम्बर – शिक्षक दिवस शासकीय प्राइमरी स्कूल भोपालपानी (देहरादून) में मनाया।
स्कूल के शिक्षकों को फूलों के गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया।
टीचर्स डे पर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
रिटायर पीएनबी अधिकारियों ने शिक्षकों का महत्त्व बच्चो को समझाया और उनकी शिक्षा व आदर्शो पर चलने का आग्रह किया।
आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरइस एसोसिएशन देहरादून यूनिट द्वारा इस अवसर पर समस्त शिक्षकों व स्कूली बच्चों के बीच मिष्ठान वितरण कर देश के भावी निर्माताओं का उत्साहवर्धन भी किया।
सभी छात्र – छात्राओं को नए स्कूल बैग, खेल सामग्री व बहुपयोगी दरी के उपहार शिक्षाविद एवं स्वर्गीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में प्रदान किए।
कार्यक्रम में आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरइस एसोसिएशन देहरादून यूनिट के समस्त पदाधिकारी एवं प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
प्राइमरी स्कूल भोपालपानी की प्रमुख अध्यापिका श्रीमती सारिका रावत ने पूर्व बैंकअधिकारियों के उपहार और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और बच्चों के साथ स्नेहभाव बनाये रखने की अपील की।
पदचिह्न टाइम्स।