खबरसारविविधशिक्षा/ कैरियर/ युवा

ऋषिकेश व सहसपुर में ताबड़तोड़ चोरियां – सपेरा गिरोह की धर पकड़ !

पकड़े गए अभियुक्त 19 वर्ष से 24 वर्ष के तथा सरगना 20 वर्ष की उम्र में शातिरना अंदाज में वारदात।

ऋषिकेश व सहसपुर में ताबड़तोड़ चोरियां – सपेरा गिरोह की धर पकड़ !
पकड़े गए अभियुक्त 19 वर्ष से 24 वर्ष के तथा सरगना 20 वर्ष की उम्र में शातिरना अंदाज में वारदात को अंजाम देता है।

सोबत सिंह कलूड़ा, निवासी छिद्दरवाला थाना रायवाला ने एक लिखित तहरीर दी गयी कि मेरे भतीजे मनोज कलूड़ा निवासी (आशाप्लाट) छिददरवाला के घर पर कमरे का ताला तोड कर घर के अन्दर से सोने व चांदी के जैवरात तथा कुछ नगद रुपये चोरी कर लिये है। जिसके आधार पर थाना रायवाला पर धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात थाना रायवाला जनपद देहरादून पंजीकृत किया।

वीरेन्द्र सिंह रावत नि0 ग्राम छिद्दरवाला थाना रायवाला देहरादून द्वारा तहरीर दी गयी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे मकान की पीछे की खिडकी की ग्रिल उखाडकर मेरी माता जी के कमरे से एक टिन के बाक्स से नगदी 17000/- हजार रुपये चुरा लिए थे। जिसके आधार पर थाना रायवाला पर धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात थाना रायवाला जनपद देहरादून पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों में से प्रथम टीम द्वारा घटना स्थलो के आसपास व हाइवे रोड की सीसी फुटेज चैक की गयी, द्वितीय टीम द्वारा डम्प डाटा उठाकर उसमें संदिग्ध नम्बरो के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तथा तृतीय टीम द्वारा स्थानीय अपराधियों तथा पूर्व में चोरी की घटनाओं में जेल गये अपराधियों की वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी।

पुलिस द्वारा किये गये अथक प्रयासो के फलस्वरुप पुलिस टीम द्वारा घटना के उपरान्त हाइवे पर जा रही एक संदिग्ध मोटर साईकिल को चिन्हित किया गया।

पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त संदिग्ध वाहन की जानकारी के लिए मार्ग के अन्य सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तो मोटर साइकिल देर रात्रि में नेपाली फार्म की ओर आती हुयी दिखी। उसके उपरान्त दो अन्य मोटर साईकिल भी उक्त मार्ग से आती हुयी दिखाई दी – उक्त दोनों संदिग्ध मोटर साइकलों का पीछा करते करते हुये पुलिस टीम को कई दिनों की मेहनत के उपरान्त चोरों के संदिग्ध एरिया घिसूपुरा पथरी का पता लगाया गया।

वहां पर अपना मुखबित तन्त्र सक्रिय कर संदिग्धों के नम्बर जुटाये गये। संदिग्ध नम्बरों के सर्विलांस से अभियुक्तों को चिन्हित किया गया, इसी दौरान दिनांक 17/12/2021 को पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि रायवाला क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अनजाम देने वाले अंतर – राज्यीय अभियुक्त पूर्व में रायवाला तथा अन्य स्थानो से की गयी चोरी से प्राप्त सामान को बांटने के लिए तीन पानी पुलिया छिद्दरवाला में हैं।

पुलिस मुखबिर के बताये स्थान तीन पानी पुलिया पर पहुंची तो मौके पर कुछ व्यक्ति खडे दिखाई दिये जो आपस में सामान का बंटवारा कर रहे थे।

पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर मौके पर मौजूद 06 व्यक्तियो को हिरासत में लिया गया, जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से थाना रायवाला, थाना ऋषिकेश, थाना सहसपुर में हुयी चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित माल तथा घटना में ताला तोड़ने व खिडकी की ग्रिल निकालने के लिए रखे गये औजार बरामद हुए। गिरफ्तार किये गये सभी 06 अभियुक्तो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

अन्तर्राज्यीय गिरोह (सपेरा) के सरगना सूरजनाथ के द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा थाना रायवाला, थाना ऋषिकेश, थाना सहसपुर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरी की अन्य घटनाओ को अनजाम देने में मेरा रिश्तेदार नागमणी अपने साथियों के साथ मेरा सहयोग करता है।

मै तथा साथी लवनाथ घटनास्थल की पूर्व छानबीन कर घटना घटित करने वाले स्थान को चिन्हित करने का काम करते है उसके पश्चात नागा उर्फ नागमणी अपने अन्य साथियों के साथ घटना कारित करने वाले क्षेत्र में आते हैं।

मै अपने अन्य साथी लवनाथ तथा फौरिस उर्फ नीरब के साथ उन्हे स्थानीय मोटर साईकिलो से घटनास्थल तक ले जाता हूँ – जहाँ रात्री के समय हमारे द्वारा चोरी की घटनाओ को अनजाम दिया जाता है।

हम लोग जिस घर में चोरी करते हैं उस घर के उन कमरों में कुण्डी मार देतें है जहां परिवार के सदस्य सोये रहते हैं। यदि घटना के दौरान कोई व्यक्ति आ जाता है तो हम उसके सर पर वार कर देते हैं। घटना कारित करने के उपरान्त हम लोग चोरी का समान लेकर अन्यत्र स्थानों को भाग जाते है।

पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह का सरगना 20 वर्षीय सूरजनाथ, निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला, लवनाथ, उम्र-19 वर्ष, सपेरा बस्ती भानियावाला, चीनू उम्र-23 वर्ष , कोटावली- चिडियापुर, बिजनौर उ0प्र0 , नागा उर्फ नागमणी उर्फ आमीश , उम्र-24 वर्ष चिडियापुर, बिजनौर उ0प्र0 , फौरिस उर्फ नीरब , उम्र-20 वर्ष भानियावाला, देहरादून तथा सन्दीप उर्फ ब्रेन ,उम्र-19 वर्ष, थाना पथरी हरिद्वार को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्तों से बरामद माल का अनुमानित मूल्य लगभग-3,75,000/- तीन लाख, पिच्चहत्तर हजार रुपये है – नकदी दस हजार, सोने और चांदी के जेवरात की पुष्टि होनी बाकि है।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!