खबरसारराजनीतिशिक्षा/ कैरियर/ युवा

कर्नल अजय कोठियाल  अब उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा में किस के पर कतरेंगे !

बीजेपी बनाम कांग्रेस बनाम आम आदमी पार्टी असली नेता कौन - भोले का फौजी।

कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा में किस के पर कतरेंगे !
बीजेपी बनाम कांग्रेस बनाम आम आदमी पार्टी असली नेता कौन – भोले का फौजी।

उत्तराखंड राज्य 9 नवंबर 2000 को जन्म लेने के बाद 21 साल की वय पूरी कर चुका है और कर्नल अजय कोठियाल का दावा है – उत्तराखंड की बदहाली के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों जिम्मेदार हैं।

दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने उत्तराखंड को अपना उपनिवेश समझा और नेतृत्व विहीन बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।

उत्तराखंड का इतिहास और गौरव कभी नेतृत्वविहीन नहीं रहा है – भले ही यह द्वितीय विश्व युद्ध के अनाम योद्धा रहे हों या चीन को सबक सीखाने वाला महावीर चक्र विजेता सिपाही जसवंत सिंह रावत, जिसने सैकड़ो चीनी सिपाहियों को मौत के घाट उतारा और गढ़वाली मार्शल रेस की दहशत चीनियों के दिल – दिमाग में आज तक बैठा कर रखी है।

कर्नल अजय कोठियाल का दावा है कि यदि हम बजट का बीस प्रतिशत भी भ्रष्टाचार के चंगुल से निकाल पाए तो ग्यारह हजार करोड़ की बजत से बेरोजगारों को पांच हजार मासिक, महिलाओं को एक हजार और तीन सौ यूनिट बिजली की व्यवस्था करना एकदम आसान है।

बीजेपी और कांग्रेस आज आम आदमी पार्टी में कर्नल अजय कोठियाल को सेना की पृष्ठभूमि समझाना चाहती है और हमारा यूथ फांउडेशन बारह हजार युवाओं को सेना में रोजगार मुहैया करा चुका है।

कर्नल अजय कोठियाल का दावा है कि सेना के जवानों ने उन के नाम के साथ यश और कीर्ति चक्र का श्रेय जोड़ा है। सेना अपने लीडर के लिए सब कुछ समर्पित करती है और आज मैं अपने सैनिक परिवारों की समृद्धि के लिए राजनीति में उतरा हूं।

मैं नेताओं की तरह तिकड़मी नहीं हूं लेकिन अपनी मातृभूमि के लिए नयौछावर होना जानता हूं।  आज बीजेपी और कांग्रेस अपने दस – दस साल की लूट का हिसाब देने और युवाओं को छलने के लिए युद्ध के मैदान में हैं।

2022 के विधानसभा चुनाव में वोट के हथियार से दोनों पार्टियों का जनता हिसाब चुकता करने वाली है।

यह उत्तराखंड की विरासत है – मुझे एवरेसट विजय से लेकर, कश्मीर में आतंकवादियों को धराशायी करने और केदारनाथ धाम में पुनर्निमाण करने का अवसर मिला है।

कर्नल अजय कोठियाल भोले की फौज खड़ी कर के अपनी मातृभूमि का कर्ज अदा करने के लिए साफ मन से चुनाव मैदान में उतरा है।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!