आठ जज और एक वरिष्ठ वकील बने सुप्रीम कोर्ट जज !
सुप्रीम कोर्ट में अब जस्टिस संख्या 33 हुई।

आठ जज और एक वरिष्ठ वकील बने सुप्रीम कोर्ट जज !
सुप्रीम कोर्ट में अब जस्टिस संख्या 33 हुई।
आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्र सरकार की सहमति से सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुझाये सभी आठ जज और एक वरिष्ठ वकील को सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं।
आशा है अगले सप्ताह तीन महिला जज एक साथ सुप्रीम कोर्ट में पदभार ग्रहण करेंगी। जस्टिस बी वी नागरत्न, सितंबर 2027 तक सुप्रीम कोर्ट में सेवा देंगी और चीफ जस्टिस आफ इंडिया पद पर पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं। अन्य महिला जज बेला एम त्रिवेदी और हेमा कोहली हैं।
कर्नाटक, गुजरात, सिक्किम व तेलांगना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के साथ गुजरात कर्नाटक, केरल मद्रास हाईकोर्ट के कुल आठ जज और एक वरिष्ठ एडवोकेट को प्रमोशन देकर सुप्रीम कोर्ट में लाया जा रहा है।
— भूपत सिंह बिष्ट