दिव्यांग जन की मदद के लिए आगे आए – उद्धार के दिव्यांग जन !
दिव्यांगजन शिविर में पहले दिन 78 लोगों ने उठाया लाभ - शिविर का शुभारंभ पुलिस महानिदेशक ने किया ।

दिव्यांग जन की मदद के लिए आगे आए – उद्धार के दिव्यांग जन !
दिव्यांगजन शिविर में पहले दिन 78 लोगों ने उठाया लाभ – शिविर का शुभारंभ पुलिस महानिदेशक ने किया ।
सामाजिक संस्था उद्धार, नागपुर के कृत्रिम अंग वितरण शिविर में पहले दिन
78 दिव्यांग जन लाभांवित हुए हैं।
उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति व उत्तरांचल प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में
प्रेस क्लब परिसर में दो दिवसीय निःशुल्क दिव्यांगजन हेतु कृत्रिम अंग फिटमेंट एवं
वितरण शिविर का आयोजन किया गया है।
इस शिविर में दूर-दराज इलाकों से पहुंचे दिव्यांगजन और सदस्यों ने स्वास्थ्य जांच
तथा कृत्रिम अंग हासिल किए।
शिविर के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार,
उद्धार सामाजिक संस्था की अध्यक्ष कुसुम अग्रवाल, सचिव कुंज बिहारी लाल व
प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने मिलकर दीप प्रज्जवलित किया।
शिविर में पहले दिन 78 लोगों की जांच हुई और कृत्रिम अंग प्रदान किए गए।
यह शिविर 28 मई तक चलेगा।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा – उद्धार संस्था की तकनीशियन टीम के सदस्य
दिव्यांग होने के बावजूद दिव्यांग लोगों की सहायता आगे बढ़कर कर रहे हैं।
ये बहुत बड़ा काम है – इससे शारीरिक तौर पर कमजोर लोगों को सीधे फायदा मिल रहा है।
उद्धार संस्था के सचिव कुंज बिहारी लाल ने कहा – विगत 34 सालों से संस्था दिव्यांगजन के
स्वास्थ्य और कृत्रिम अंग निःशुल्क मुहैया कराने का कार्य कर रही हैं।
विभिन्न राज्यों में 3200 से अधिक दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान किए गये हैं।
संस्था का उद्देश्य दिव्यांग लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा व संचालन संयुक्त मंत्री मीना नेगी ने किया।
पदचिह्न टाइम्स।