पदमश्री प्रीतम भरतवाण को मिला पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ का आशीर्वाद !
श्रीमती डा रश्मि रावत ने आयोजित किया भरतवाण नव दम्पत्ति का स्वागत समारोह।
पदमश्री प्रीतम भरतवाण को मिला पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ का आशीर्वाद !
श्रीमती डा रश्मि रावत ने आयोजित किया भरतवाण नव दम्पत्ति का स्वागत समारोह।
बेहद शालीन और उमंग भरे पारिवारिक माहौल में पदमश्री प्रीतम भरतवाण सपरिवार पूर्व मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत
के देहरादून निवास पर पधारे।

जागर सम्राट और पदमश्री प्रीतम भरतवाण के नव विवाहित बेटे समीर और वधु रुचिता को वैभवमय दाम्पत्य
जीवन हेतु आशीर्वाद और स्वागत कार्यक्रम का आयोजन प्रोफेसर डा रश्मि रावत और तीरथ जी ने किया।

डी ए वी महाविद्यालय देहरादून में मनोविज्ञान की प्रोफेसर डा रश्मि रावत ने श्रीमती प्रीतम भरतवाण का फूलों से स्वागत
किया और अतिथियों का मुँह मीठा कराया।
पूर्व मुख्य मंत्री – पूर्व सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत ने भरतवाण परिवार का स्वागत खुले ह्रदय से किया। ज्ञात रहे
प्रीतम भरतवाण बीजेपी के वरिष्ठ नेता तीरथ सिंह रावत की सादगी और सौम्यता के दीवाने हैं और तीरथ सिंह रावत
उत्तराखंड की विभूति जागर सम्राट प्रीतम की लोककला के कायल हैं।

समीर – रुचिता की जोड़ी ने श्रीमती और श्री तीरथ सिंह रावत से आशीर्वाद प्राप्त किया और वर -वधू को उत्तराखंड
की परम्परा के अनुरूप मिष्ठान और उपहार दिए गए।

पदमश्री प्रीतम भरतवाण ने कहा – पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी ने अपनी सादगी, सरलता और मिलनसारिता के
लिए पूरे देश में जन सम्मान अर्जित कर रहें हैं और मुझे गर्व है कि मेरे परिवार के प्रति उनका स्नेह और आशीर्वाद हमेशा
बना हुआ है।
पदचिह्न टाइम्स।



