आधी दुनिया/ महिला विमर्शखबरसारशिक्षा/ कैरियर/ युवा

सशक्त महिला सशक्त राष्ट्र – दून यूनिवर्सिटी का दूसरा दीक्षांत समारोह !

दून यूनिवर्सिटी द्वितीय दीक्षांत समारोह - 93 छात्रों को स्वर्ण पदक, 2102 छात्रों को उपाधि वितरित।

सशक्त महिला सशक्त राष्ट्र – दून यूनिवर्सिटी का दूसरा दीक्षांत समारोह !

दून यूनिवर्सिटी द्वितीय दीक्षांत समारोह 93 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक, 2102 छात्रों को उपाधि वितरित।

दून यूनिवर्सिटी में द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन ‘सशक्त नारी ‘ थीम रहा। विश्वविद्यालय के कुलपति राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल ( सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की।

समाज सेविका माता मंगला जी एवं महंत श्री देवेन्द्र दास जी को डी -लिट की मानद उपाधि दी गई।

सभी विभागों में स्नातक एवं परास्नातक में वर्ष 2017, 2018, 2019 एवं 2020 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 93 विद्यार्थियों को राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक से नवाजा गया।

वहीं कुल 1269 विद्यार्थियों को स्नातक, कुल 802 विद्यार्थियों को परास्नातक, कुल 29 शोधार्थियों को पीएचडी, कुल 2 विद्यार्थियों को एमफिल एवं कुल 2102 विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में दीक्षांत सम्मान मिला।

विश्वविद्यालय का यह दीक्षांत समारोह का आयोजन हाइब्रिड मोड पर हुआ ताकि देहरादून नगर से बाहर रहने वाले विद्यार्थी ऑनलाइन प्रतिभाग कर सकें।

समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विजेताओं को शुभकामनाएं दी — अपनी खुशी जाहिर करते बताया कि दीक्षांत समारोह की सशक्त महिला – सशक्त राष्ट्र की यह थीम आज समारोह में उजागर हुई है। 70 प्रतिशत स्वर्ण पदक महिला छात्राओं ने अर्जित किए हैं।

उन्होंने कहा कि छात्रों को संस्था, राज्य और देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें भारत को ‘ज्ञान महाशक्ति’ बनाने की जरूरत है।

उन्होंने सीडीएस स्वर्गीय बिपिन सिंह रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 वीर योद्धाओं को याद कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।

समाज सेविका माता श्री मंगला जी ने डी लिट् की उपाधि प्राप्त करने पर दून विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त कर कहा – हंस फाउंडेशन लगातार महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा है। उन्होंने बताया की हंस फाउंडेशन उत्तराखंड में 200 एम्बुलैंस चला रही है जिससे पहाड़ की गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सहायता प्राप्त हो।

दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने बताया – दीक्षांत समारोह महिलाओं को समर्पित है और दून विश्वविद्यालय ने उत्तराखंड की 40 महिलाओं को अपनी ही दून कैंटीन में रोजगार दिया गया है।

राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नित्यानंद हिमालय शोध की नींव दून विश्वविद्यालय में रखी गई, जहां उत्तराखंड पर तमाम शोध कार्य किए जायेंगे।

इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो एस सी पुरोहित, प्रो कुसुम अरुणाचलम, प्रो आरपी ममगाईं, प्रो चेतना पोखरियाल, प्रो हर्ष डोभाल, डॉ अरुण कुमार, डॉ नितिन कुमार, डॉ राशि मिश्रा, डॉ अर्चना शर्मा और डॉ राजेश भट्ट उपस्थित रहे।
पदचिह्न टाइम्स।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!